सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार : दिल्ली की एक महिला को ताबीज दिलाने के नाम पर हरिद्वार लाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित युवक परिचित महिला को ज्वालापुर में अपनी बहन के घर ले गया और शराब पिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। अब पति को छोड़ने का दबाव बना रहा है। दिल्ली पुलिस से जीरो एफआइआर हरिद्वार पहुंचने पर ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के घाटनगर इलाके की एक महिला ने थाना सब्जी मंडी में तहरीर देकर बताया कि उनके पति अलवर, राजस्थान में कैटरिंग का काम करते हैं। महिला को किसी ने बताया था कि उसके ऊपर साया है। जिससे वह काफी दिन तक बीमार रही। कुछ समय से सोनू सिंह निवासी सुभाषनगर दिल्ली का उनके घर में आना जाना था।
सोनू ने पीड़िता से कहा कि ऐसी ऊपरी हवाओं से निपटने के लिए हरिद्वार में ताबीज बनता है। बीते 28 नवंबर को सोनू ताबीज बनवाने के बहाने पीड़िता को हरिद्वार ले आया। साथ में पीड़िता की बुआ की बेटी और उसका एक दोस्त सन्नी भी था।
सोनू ठहरने के लिए ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास अपनी बहन के घर ले गया। उसी घर में चारों लोग तीन-चार दिन तक ठहरे। उसी दौरान सोनू और सन्नी शराब लेकर आए। आरोप है कि सोनू ने उसी दौरान शराब पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। नशे में होने के कारण वह विरोध नहीं कर सकी।
अगले दिन पीड़िता ने इस बारे में बात की तो आरोपित ने कहा कि यदि वह पति को छोड़ दे तो शादी कर लेगा। आरोपित ने उसे मनसा देवी पहाड़ी के पास ले जाकर एक ताबीज दिलवाया और दिल्ली लौट गए।
आरोप है कि सोनू अब पति को छोड़ने का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर पति को मारने की धमकी दे रहा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली से आई जीरो एफआइआर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, फिर बिल्डिंग से नीचे फेंका, मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बयां की हैवानियत
यह भी पढ़ें- सोनभद्र के आदिवासी क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज |