search

IIT हैदराबाद के छात्र को नीदरलैंड कंपनी से 2.5 करोड़ का पैकेज, संस्थान का टूटा रिकॉर्ड

cy520520 Half hour(s) ago views 354
IIT Hyderabad: कठिन रोजगार बाजार के बीच, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद (IITH) के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एक छात्र को इस साल के प्लेसमेंट में नीदरलैंड स्थित एक कंपनी से 2.5 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। IITH के अनुसार, 2008 में शुरू हुए इस संस्थान के इतिहास में किसी छात्र द्वारा प्राप्त किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है।



एडवर्ड नाथन वर्गीज, जो अंतिम वर्ष के छात्र हैं, जुलाई से वैश्विक ट्रेडिंग फर्म ऑप्टिवर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम शुरू करेंगे। 21 वर्षीय एडवर्ड ने दो महीने की इंटर्नशिप को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) में परिवर्तित करने के बाद यह ऑफर हासिल किया।



TOI से बात करते हुए वर्गीस ने कहा, “यह पहली और एकमात्र कंपनी थी जिसके लिए मैंने इंटरव्यू दिया था। जब मेरे मेंटर ने बताया कि कंपनी मुझे नौकरी का प्रस्ताव देगी, तो मैं बेहद खुश हुआ। मेरे माता-पिता भी बहुत खुश थे।“ हैदराबाद में जन्मे और पले-बढ़े वर्गीस ने कहा कि बाजार में मंदी के बावजूद उन्हें हमेशा से एक अच्छा पैकेज मिलने का भरोसा था।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/business/tobacco-pan-masala-cigarettes-tax-hike-from-february-one-new-excise-duty-health-cess-impact-on-prices-and-consumers-2327457.html]Tobacco Tax Hike: सेहत के साथ अब जेब पर भी भारी पड़ेंगे सिगरेट-तंबाकू-पान मसाला, 1 फरवरी से लगेगा भारी टैक्स
अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 4:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-s-first-bullet-train-to-roll-out-on-august-15-2027-routes-speed-key-details-ahmedabad-mumbai-bullet-train-corridor-article-2327427.html]Bullet Train: 15 अगस्त 2027 से रफ्तार भरेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन; रूट, स्पीड सहित जानिए पूरी डिटेल्स
अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 4:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/nitish-kumar-net-worth-owns-assets-rs-1-65-crore-up-by-rs-68-455-from-previous-year-article-2327352.html]कितनी है नीतीश कुमार की संपत्ति? एक साल में कितना हुआ इजाफा; CM से भी ज्यादा अमीर है उनके कई मंत्री
अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 3:38 PM

वर्गीस ने कहा, “मुझे पता था कि IIT का नाम कंपनियों को हमारे कैंपस की ओर आकर्षित करेगा और मौजूदा नौकरी बाजार का प्रभाव कम होगा। साथ ही, इंजीनियरिंग के पहले वर्ष से ही मैं कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग में था और देश के टॉप 100 लोगों में शामिल था।“



उन्होंने आगे कहा, इससे मुझे इंटरव्यू क्रैक करने में काफी मदद मिली, साथ ही पाठ्यक्रम ने हमें कई तरह के कोर्स करने का विकल्प दिया। मैं खुशकिस्मत था कि मुझे PPO (Pre-Placement Offer) मिला। बता दें कि जहां ऑप्टिवर (Optiver) में इंटर्नशिप के लिए दो छात्रों का चयन हुआ, वहीं PPO केवल वार्गीस को मिला। समर इंटर्नशिप में दो हफ्ते का ट्रेनिंग और छह हफ्ते का प्रोजेक्ट शामिल था। वह कंपनी के नीदरलैंड कार्यालय में फुल-टाइम काम करेंगे।



वर्गीस के अलावा, IITH के एक अन्य CSE छात्र को 1.1 करोड़ रुपये का पैकेज मिला - जिससे संस्थान का स्तर और ऊंचा हो गया। अब तक, IITH के किसी छात्र को दिया गया हाई पैकेज लगभग 1 करोड़ रुपये था, जो 2017 में दर्ज किया गया था।



औसत पैकेज में 75% की वृद्धि



लेकिन 2025 ने सिर्फ यही नहीं बदला, बल्कि इस साल संस्थान में औसत पैकेज 2024 की तुलना में लगभग 75% बढ़कर 20.8 लाख रुपये से 36.2 लाख रुपये तक पहुंच गया। इस साल प्लेसमेंट के पहले चरण में, जो दिसंबर में समाप्त हुआ, छात्रों ने कुल 24 अंतरराष्ट्रीय ऑफर हासिल किए।



कार्यालय ऑफ करियर सर्विसेज के फैकल्टी-इन-चार्ज (FIC) मयूर वैद्य ने कहा, “पैकेज से अधिक, हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्लेसमेंट चाहने वाले सभी छात्रों को एक अच्छा ऑफर मिले। तकनीकी नौकरियों के साथ-साथ, हम सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनियों को शुरुआती स्लॉट देकर कोर इंजीनियरिंग छात्रों को अच्छे अवसर प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।“ उन्होंने आगे कहा कि वे लगातार अधिक कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं और अपने फ्लेक्सिबल कैलेंडर, कोर्स की विविधता और करिकुलम को हाइलाइट कर रहे हैं, ताकि ज्यादा कंपनियां कैंपस में आ सकें।



वैद्य ने बताया कि प्लेसमेंट के दूसरे चरण में घरेलू कंपनियों से पोस्टग्रेजुएट छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिलने की संभावना अधिक है।



वर्तमान में, 650 पोस्टग्रेजुएट छात्रों में से 196 को प्लेसमेंट मिल चुका है, जिनका औसत पैकेज 22 लाख रुपये है। ग्रेजुएट छात्रों की बात करें तो, प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड 487 छात्रों में से 62% को नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं।



पिछले 3 वर्षों में हाई पैकेज:



2025-26- 2.5 करोड़ रुपये



2024-25- 66 लाख रुपये



2023-24- 90 लाख रुपये



यह भी पढ़ें: \“युवा झारखंड\“ का लक्ष्य 2050 तक एक समृद्ध, न्यायपूर्ण और टिकाऊ राज्य का निर्माण करना है: CM हेमंत सोरेन
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141321

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com