search

मशहूर लग्जरी स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना क्यों है इतना खास, जहां नए साल पर दर्जनों मौत से पसरा है मातम

cy520520 Half hour(s) ago views 163
  

\“ले कॉन्स्टेलेशन\“ नाम के बार में धमाका हुआ और उसके बाद आग भड़क उठी। (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के मशहूर लग्जरी स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना के बार में धमाका होने के बाद भीषण आग लग गई। इसमें कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। यह हादसा नए साल की पार्टी के बीच हुआ, जब लोग जश्न मना रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

स्थानीय समय के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे \“ले कॉन्स्टेलेशन\“ नाम के बार में धमाका हुआ और उसके बाद आग भड़क उठी। पुलिस प्रवक्ता गेतान लाथियोन ने बताया कि बार में उस वक्त सौ से ज्यादा लोग मौजूद थे। कई लोगों की जान गई है और काफी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी है।
हादसे की शुरुआती जानकारी

पुलिस के मुताबिक, धमाके की वजह अभी पता नहीं चली है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह धमाका अज्ञात कारणों से हुआ, जबकि कुछ में आतिशबाजी का जिक्र है, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं है। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और क्रांस-मोंटाना के ऊपर उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने प्रभावित परिवारों के लिए एक रिसेप्शन सेंटर और हेल्पलाइन शुरू की है। सुबह दस बजे पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, जहां ज्यादा जानकारी दी जाएगी। यह रिसॉर्ट अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों से भरा रहता है, इसलिए कई देशों के लोग प्रभावित हो सकते हैं।
क्रांस-मोंटाना क्या है?

क्रांस-मोंटाना स्विट्जरलैंड के दक्षिण-पश्चिम में वालेज कैंटन के फ्रेंच बोलने वाले इलाके में स्थित है। यह जगह अपनी खूबसूरत लोकेशन की वजह से दुनिया भर में मशहूर है। यहां गर्मियों और सर्दियों दोनों में तरह-तरह की गतिविधियां होती हैं। शॉपिंग, अच्छे रेस्टोरेंट और शानदार नजारे लोगों को यहां खींचते हैं।

यह रिसॉर्ट मैटरहॉर्न पर्वत से सिर्फ 40 किलोमीटर उत्तर में है और स्विस राजधानी बर्न से करीब दो घंटे की दूरी पर। यहां 140 किलोमीटर से ज्यादा स्की ट्रेल्स हैं, जो ब्रिटिश पर्यटकों में काफी लोकप्रिय हैं।
FIS वर्ल्ड कप स्पीड स्कीइंग इवेंट

सर्दियों में यहां बर्फ से ढके ढलान, ग्लेशियर तक जाने वाले ट्रेल्स, क्रॉस-कंट्री स्कीइंग और टोबोगन रन उपलब्ध हैं। शहर के बीच में स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी आइस रिंक्स में से एक है और एक स्नो पार्क भी। नए साल के बाद जनवरी के अंत में यहां FIS वर्ल्ड कप स्पीड स्कीइंग इवेंट होने वाला है।

गर्मियों में नौ झीलें, अल्पाइन जंगल और घास के मैदान इसे और आकर्षक बनाते हैं। यहां वॉकिंग, हाइकिंग और अन्य गतिविधियां होती हैं। लेकिन सबसे खास है गॉल्फ। क्रांस-सुर-सिएरे गॉल्फ क्लब दुनिया के शानदार कोर्सेस में गिना जाता है, जहां हर साल ओमेगा यूरोपियन मास्टर्स टूर्नामेंट होता है। साल भर इंडोर गॉल्फ सेंटर भी खुला रहता है।

क्रांस-मोंटाना साल भर पर्यटकों से गुलजार रहता है। लग्जरी होटल, शानदार दृश्य और खेल सुविधाओं की वजह से यह अमीर और मशहूर लोगों की पसंद है। लेकिन इस हादसे ने पूरे रिसॉर्ट को सदमे में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें: \“मैं कम खर्चा करना चाहती हूं\“, 90 के दशक में नए साल पर क्या रेजोल्यूशन लेते थे लोग; देखें Video
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141309

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com