जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। थाना काहनूवान की पुलिस ने सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। दलबीर सिंह निवासी भिखारी हारनी ने बताया कि आरोपित ने उनके भांजे प्रभजीत सिंह निवासी भिखारी हारनी को सेना में भर्ती कराने का झांसा दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित ने उनसे 2.75 लाख रुपए ले लिए। पैसे लेने के बावजूद न तो उनके भांजे को सेना में भर्ती कराया गया और न ही उसके पैसे ही लौटाए गए। पुलिस ने आरोपित सुरजीत सिंह और ज्योति निवासी चोचला थाना भैणी मियां खां के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। |