search

गोवा को भूल जाएंगे आप, जब देखेंगे भारत के इन 5 सबसे शांत Beaches का नजारा; वेकेशन का मजा होगा दोगुना

deltin33 5 hour(s) ago views 84
  

वेकेशन के लिए परफेर्ट हैं ये 5 बीच (Picture Courtesy: Instagram)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के बीचेज (Beaches) का नाम आते ही अक्सर लोगों के दिमान में गोवा या मुंबई के जुहू बीच की भीड़भाड़ और पार्टी वाले नजारे घूमने लगते हैं। लेकिन अगर आप इस शोर-शराबे से दूर, लहरों की आवाज और शांति के बीच अपना समय बिताना चाहते हैं, तो भारत में ऐसे कई Beaches हैं, जहां आप सुकून भरे पल बिता सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तरकरली बीच, महाराष्ट्र

  

(Picture Courtesy: Instagram)

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित तरकरली अपनी सफेद रेत और साफ पानी के लिए जाना जाता है। यहां का पानी इतना साफ है कि आप काफी गहराई तक समुद्र के अंदर देख सकते हैं। अगर आप शांति के साथ थोड़ा रोमांच चाहते हैं, तो यहां स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग का आनंद भी ले सकते हैं। यहां की होमस्टे कल्चर आपको स्थानीय कोंकणी मेहमाननवाजी का अहसास कराएगी।
राधा नगर बीच, अंडमान और निकोबार

  

(Picture Courtesy: Instagram)

हैवलॉक द्वीप पर स्थित इस बीच को एशिया के सबसे खूबसूरत तटों में गिना जाता है। इसके बावजूद, अपने विशाल तट के कारण यहां हमेशा शांति बनी रहती है। साफ नीला पानी और किनारे पर घने पेड़ों की कतार इसे फोटोग्राफी और शांति से किताब पढ़ने के लिए स्वर्ग बनाती है। यहां का सूर्यास्त आपकी जिंदगी के सबसे यादगार अनुभवों में से एक होगा।
मरारी बीच, केरल

  

(Picture Courtesy: Instagram)

एलेप्पी के बैकवाटर्स के करीब स्थित \“मरारी बीच\“ उन लोगों के लिए है जो दुनिया की चकाचौंध से पूरी तरह कटना चाहते हैं। यह कोई कमर्शियल टूरिस्ट स्पॉट नहीं, बल्कि एक शांत बीच है। नारियल के पेड़ों के बीच बने इको-फ्रेंडली रिसॉर्ट्स और आयुर्वेद मसाज यहां की थकान मिटाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं।
गोकर्ण बीच, कर्नाटक

  

(Picture Courtesy: Instagram)

गोकर्ण को अक्सर ‘बिना शोर-शराबे वाला गोवा’ कहा जाता है। यहां के कुडले बीच और हाफ मून बीच तक पहुंचने के लिए आपको थोड़ी ट्रैकिंग करनी पड़ती है, जिस वजह से यहां कैजुअल टूरिस्ट्स की भीड़ कम होती है। यह जगह योग, ध्यान और समुद्र के किनारे अकेले टहलने के लिए परफेक्ट है।
रुषिकोंडा बीच, आंध्र प्रदेश

  

(Picture Courtesy: Instagram)

विशाखापत्तनम के पास स्थित यह बीच अपनी सुनहरी रेत और साफ-सफाई के लिए \“ब्लू फ्लैग\“ सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुका है। शहर के करीब होने के बाद भी यह जगह बहुत शांत और व्यवस्थित है। शाम के समय यहां की ठंडी हवाएं और पहाड़ियों का नजारा मन को सुकून देता है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- अभी तक नहीं बना नए साल पर घूमने का प्लान, तो लास्ट मिनट ट्रिप के लिए 10 जगह हैं बेस्ट


यहां पढ़ें पूरी खबर- विदेश में नया साल मनाने का सपना होगा पूरा, इन 6 देशों में जाने के लिए नहीं चाहिए पहले से वीजा
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1410K

Threads

0

Posts

4310K

Credits

administrator

Credits
432251

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com