search

Stranger Things 5 Finale Episode Spoiler: वेक्ना की मौत के बाद इलेवन का क्या हुआ? फिनाले एपिसोड से उदास दर्शक

Chikheang Half hour(s) ago views 660
  

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का फिनाले एपिसोड एक्स रिव्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 क मोस्ट एंटीसिपेटेड एपिसोड द राइट अपसाइड (Stranger Things 5 Last Episode) रिलीज हो गया है। यह सीजन का आखिरी एपिसोड है जिसको लेकर लंबे समय से इंतजार हो रहा था।

31 दिसंबर को US और 1 जनवरी को भारत में रिलीज होने वाले स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 के फिनाले एपिसोड को देखने के लिए नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कुछ समय के लिए क्रैश हो गया था। खैर, सीजन का आखिरी एपिसोड देखकर यूजर्स खुश हुए या उदास, चलिए आपको सीरीज का एक्स रिव्यू और इसके स्पॉयलर के बारे में बताते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वॉल्यूम 2 में दिखाया गया था कि वेक्ना अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए कमजोर बच्चों को अपने वश में कर लेता है। अब आखिरी एपिसोड में वेक्ना कैसे मरता है और क्या-क्या होता है... यह दिखाया गया है।
वेक्ना की मौत से खुश नहीं यूजर्स

हेनरी यानी वेक्ना की मौत आखिरी सीजन के फिनाले एपिसोड में हो गई है, लेकिन इसे जिस तरह से दिखाया गया है, उससे फैंस खुश नहीं हैं। वेक्ना की मौत को बहुत आसानी से दिखाया गया। वह फायर और गंस से मारा जाता है। एक यूजर ने इस एंडिंग को बहुत बुरा बताया है।

  


this stranger things finale was so bad the main villain getting killed by guns and fire pic.twitter.com/QU8cwXf6SF — ︎aquil (@aquilwho) January 1, 2026


  
एंडिंग से निराश हुए दर्शक

एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि आखिरी घंटे में बहुत ज्यादा पोटेंशियल था लेकिन उन्होंने उसे बर्बाद कर दिया। जो एंडिंग हमें मिली, हालांकि वह थोड़ी दुख भरी थी, लेकिन बहुत ही निराशाजनक थी। क्या तुम कह रहे हो कि सिर्फ एक ही इंसान मरा (जिसकी अगर सच कहूं तो किसी को परवाह नहीं थी)।“

  


i feel like the last hour had so much more potential but they wasted it. the ending that we got, though bittersweet, was extremely underwhelming. you’re telling me only one person (that no one really cared about if we’re being honest) died?????#StrangersThings5#StrangerThings pic.twitter.com/MxK3J66Eqf — taly⁷ ⭒ seeing halsey in feb (@rkiveego) January 1, 2026


एक यूजर ने लिखा, “आखिरी एपिसोड बहुत बेकार था। लड़ाई इतनी आसानी से जीत ली गई। इलेवन का फैसला बहुत बेवकूफी भरा था। माइक को छोड़कर बाकी सबने 40 मिनट तक उसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया। हेनरी 15 साल के बच्चों को नहीं हरा पाया। कोई भी बड़ी मौत नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- Stranger Things 5 Volum 3 Release Date: वेक्ना का सामना करने को तैयार विल-इलेवन, कब और कहां देखें आखिरी एपिसोड?

  


- The final episode was awful
- The fight was won so easily
- Eleven\“s choice was so stupid.
- They all completely ignored her except for Mike for 40 minutes.
- Henry couldn\“t beat 15-year-olds.
- No meaningful deaths. #strangerthings

pic.twitter.com/NGTeo3qa4I — Alexis⁴⁴ ️ (@AlexisNM25) January 1, 2026


  
स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 3 का स्पॉयलर

स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के फिनाले एपिसोड में वेक्ना की मौत हो जाती है। सीरीज में उसका एक इमोशनल पार्ट भी दिखााया गया है। हालांकि, वेक्ना की दुनिया बड़ी आसानी से तबाह होती दिखती है। आखिरी एपिसोड 2 घंटे का होता है और हाफ में ही वेक्ना का खात्मा हो गया। सीरीज की मेन कास्ट को कुछ नहीं हुआ, लेकिन वेक्ना के साथ दो और लोग मारे गए हैं। वो नाम हैं काली और इलेवन। काली को गोली लग जाती है और इलेवन खुद की कुर्बानी दे देती है। इलेवन को खोने से माइक टूट जाता है।

यह भी पढ़ें- Stranger Things 5 Finale: एक आखिरी बार... वेक्ना का सामना करेगा इलेवन, स्ट्रेंजर थिंग्स फिनाले का ट्रेलर रिलीज
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145390

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com