search

फरीदाबाद में नियम तोड़कर प्लाट आवंटन, सेवा अधिकार आयोग ने HSVP पर लगाया जुर्माना; शिकायतकर्ता को मुआवजे का एलान

deltin33 1 hour(s) ago views 250
  

सेक्टर-80 में चल रहा धरना, यहीं पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने प्लाटिंग की हुई है। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर फरीदाबाद के जिस सेक्टर-80 में प्लाटिंग की है, वहां मूलभूत सुविधाएं तो है ही नहीं, साथ में जमीन पर भी कब्जा है। इसके बावजूद प्राधिकरण ने यहां प्लाटिंग कर 68 लोगों को प्लाट आवंटित कर दिए हैं। अब प्लाट धारक दो साल से परेशान हैं। एक ऐसे ही प्लाट धारक भूपेंद्र चौधरी ने सेवा का अधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया था।

अब आयाेग ने इस मामले में प्राधिकरण की घोर लापरवाही मानी है और संबंधित अधिकारी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना किया है। आयोग के अध्यक्ष टीसी गुप्ता ने अपने दिए हुए आदेश में स्पष्ट कहा है कि प्लाट की ई-नीलामी से पूर्व स्थल पर आवश्यक विकास कार्य पूर्णता अत्यंत आवश्यक हैं, ताकि आवंटियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
नहीं किया नियम का पालन

विकास कार्य पूरे होने के बाद ही प्लाट की नीलामी और कब्जा प्रस्तावित किया जाना अपेक्षित है। जबकि इस मामले में इस नियम का पालन नहीं किया गया। आयोग ने अपने आदेश में कहा कि 24 नवंबर 2023 को प्राधिकरण द्वारा जारी आवंटन पत्र के साथ कब्जा प्रस्तावित किया गया था, जबकि स्थल पर कुछ विकास कार्य शेष थे।

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में यमुना बचाओ एक्शन प्लान पर प्रशासन की तैयारी, टैंकरों पर कार्रवाई और 4 नए सीईटीपी जल्द

आयोग ने यह भी उल्लेख किया कि आवंटन पत्र की शर्त संख्या पांच के अनुसार 30 दिन के भीतर कब्जा न दिए जाने की स्थिति में ब्याज देय होता है, जिसे नियमों के अनुसार लागू किया जाना चाहिए। इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारी की गलती मानते हुए आदेश दिए कि शिकायतकर्ता को पांच हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

यह भुगतान 15 दिन के भीतर किया जाएगा। यह भी कहा गया कि भविष्य में विकास कार्यों की स्थिति सुनिश्चित किए बिना किसी भी प्लाट को नीलामी प्रक्रिया में सम्मिलित न किया जाए। उन्होंने इस मामले में नीलामी, आवंटन और विकास कार्यों से जुड़े अधिकारियों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।
यह है मामला

ग्रेटर फरीदाबाद में बड़ौली-प्रहलादपुर गांव के रकबे में प्राधिकरण ने सेक्टर-80 काटा है। अधिकतर जमीन अधिग्रहण की जा चुकी है। लेकिन कुछ जमीन को किसान प्राधिकरण को देना नहीं चाहते, इसलिए करीब डेढ़ माह से सेक्टर-80 में उस जमीन पर धरना चल रहा है।

उधर 68 प्लाट धारक परेशान हो गए हैं जिन्होंने यहां करीब नवंबर 2023 में प्लाट खरीदे थे। वह प्लाट की एवज में पूरी रकम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास जमा करा चुके हैं। ऐसे ही सेक्टर-सात में रहने वाले प्लाट धारक भूपेंद्र चौधरी ने यहां 140 वर्गगज का प्लाट खरीदा हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्हें केवल प्लाट चाहिए।

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में 1005 ड्रॉपआउट बच्चों को फिर मिलेंगी किताबें, शिक्षा विभाग चलाएगा विशेष अभियान
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462542

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com