डीएन पालीटेक्निक परतापुर के पंचम दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि चौधरी यशवीर सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रो. बीएस यादव एवं प्रधानाचार्य अर्चना गोयल के साथ डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं। जागरण
जागरण संवाददाता, मेरठ। डीएन पालीटेक्निक परतापुर के छात्र-छात्राओं के चेहरों पर मेहनत एवं सफलता की खुशी साफ झलक रही थी। मंच से जब उनका नाम पुकारा जाता तो वे एक-एक करके अपनी मुस्कान के साथ आगे बढ़ते। अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त करते। साथ ही अतिथियों का अभिवादन करने के उपरांत मंच से धीरे-धीरे आगे बढ़ जाते। मौका था डीएन पालीटेक्निक परतापुर के पांचवें दीक्षा समारोह का।
संस्थान के सभागार में आयोजित दीक्षा समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ के चेयरमैन चौधरी यशवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि एवं डीएनपीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. बीएस यादव समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रधानाचार्य अर्चना गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुरातन विद्यार्थी व निदेशक एमआइटी डा. केएल अहमद खान, पुरातन छात्र मोहित पाठक , मिंटू तोड़ीवाल व ऋतिक गौतम रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ पर संस्थान की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। शिक्षक आशीष ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। छात्र ऋषभ ने बांसुरी से फिल्मी गीत होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो... की धुन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। इसके उपरांत मुख्य अतिथि चौधरी यशवीर सिंह व विशिष्ट अतिथियों ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में उत्तीर्ण हुए 140 विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए। इनमें 20 छात्राएं थीं।
मुख्य अतिथि चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि संस्थान से पढ़ाई करके निकलने वाले विद्यार्थियों का देश के निर्माण में बड़ा योगदान होगा। उन्होंने आह्वान किया कि संस्थान से डिप्लोमा लेने वाले विद्यार्थी आगामी 2047 तक भारत को विकसित बनाने में अपना अहम योगदान दें। देश की उनसे काफी अपेक्षाएं हैं।
बताया कि उनके विभाग में भी जल्दी ही पास आउट हुए छात्र-छात्राओं के लिए रिक्तियां आने वाली हैं। जिसमें उन्हें मौके मिलेंगे। वे अभी से तैयारियों में जुट जाएं। विशिष्ट अतिथि प्रो. बीएस यादव ने कहा कि डिप्लोमा लेकर निकलने वाले विद्यार्थियों के साथ सभी के लिए यह खुशी का दिन है, क्योंकि वे अपने स्किल के साथ आगे बढ़ेंगे। देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रसायन डा. निधि शर्मा ने किया। विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल नरेंद्र कुमार, सिविल मनोज कुमार वार्ष्णेय, प्रवक्ता यांत्रिकी सुशील कुमार विभाग प्रभारी बायोटेक अरुण कुमार व मीडिया प्रभारी सुखदेव शर्मा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। |