search

Year Ender 2025 : मेरठ रेंज में 336 पुलिस मुठभेड़, 371 बदमाश घायल, नौ को मार गिराया, 561 की गिरफ्तारी

LHC0088 Half hour(s) ago views 962
  

प्रतीकात्मक फोटो



जागरण संवाददाता, मेरठ। डीआइजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने पुलिस कार्रवाई का वर्ष 2025 का लेखा-जोखा जारी किया है। इस रेंज में मेरठ, बागपत, हापुड़ और बुलंदशहर जिले शामि हैं।  

डीआइजी की पहल से आपरेशन संचार में चौकी व हल्का प्रभारियों को 562 सीयूजी नंबर दिए। ताकि आमजन अपनी समस्या को चौकी इंचार्ज को भी अवगत कराया जा सकें।  

आपरेशन त्रिनेत्र में रेंज के चारों जनपदों में 69391 कैमरे लगाए। साथ ही कावडं मार्ग पर 5540, आईपी कैमरे लगाए गए। आपरेशन पहचान में 28287 अपराधियों का सत्यापन किया। 447 को जिलाबदर, 47 की सम्पत्ति कुर्क हुई और 218 पर गैंग्स्टर लगाया की कार्रवाई की गई। 714 की थानों में हिस्ट्रीशीट खोली गई। चार आरोपितों पर रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह भी पढ़ें- हैरान करने वाला मामला: कार में सवार होकर छोटी बहन ने बदमाशों से कराई बड़ी बहन और उसकी देवरानी के गहनों की लूट

मेरठ जनपद में अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए 78 मुकदमे दर्ज कर 382 आरोपितों पर गैंग्स्टर की कार्रवाई हुई। इसी तरह से 358 अपराधियों की थानों में हिस्ट्रीशीट खोली गई। अवैध हथियारों के साथ 1096 आरोपितों को पकड़कर 844 हथियार और 3590 कारतूस बरामद किए। रेंज में 336 पुलिस मुठभेड़ में 371 बदमाश घायल हुए, नौ को मार गिराया गया। 561 की गिरफ्तारी की गई।

यह भी पढ़ें- मेरठ में दिखा शोले का सीन, वीरू बन टावर पर चढ़ी युवती; घंटों चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद उतरी नीचे

इसी तरह से जनपद में 147 मुठभेड़ में 157 बदमाश घायल हुए है। तीन बदमाशों को मार गिराया और 248 की गिरफ्तारी की गई। साथ ही 192 अपराधियों पर इनाम घोषित किया जा चुका है। नशा तस्करी के 333 मुकदमों में 427 आरोपिताें को पकड़ा गया। शराब की तस्करी में 677 मुकदमे दर्ज कर 724 आरोपित गिरफ्तार कर 12416 लीटर शराब बरामद की। 252 को आजीवन कारावास और दस साल की सजा 129 अपराधियों को मिली है।

यह भी पढ़ें- परीक्षा देने तमंचा लेकर पहुंचे बीफार्मा के छात्र को मेरठ पुलि‍स ने क‍िया गिरफ्तार, हथि‍यार लेकर आने का यह बताया कारण  

बीएनएस कानून में 62 वाद में 70 अपराधियों को सजा मिली। महिला संबंधी अपराध के 93 मुकदमों में 130 अपराधियों को सजा हुई। मिशन शक्ति अभियान में 10 वर्षो मे महिला सम्बन्धी अपराधो मे प्रकाश मे आए अपराधियों का 3884 अपराधियों का सत्यापन किया गया। जनपद में 1676 सत्यापन किया गया।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142918

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com