search

ये हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी बीमा कंपनियां, LIC का नंबर कौन-सा? पहले पायदान पर इस बूढ़े अरबपति की फर्म

cy520520 2 hour(s) ago views 721
  

भारत की एलआईसी दुनिया की टॉप 10 बीमा कंपनियों में शामिल



नई दिल्ली। इंश्योरेंस सेक्टर में हजारों कंपनियां सर्विस देती हैं। इनमें से ज्यादातर कंपनियां खास तरह के इंश्योरेंस में स्पेशलाइजेशन वाली हैं, जबकि कुछ कई अन्य तरह के इंश्योरेंस प्रोवाइड करती हैं। बड़ी कंपनियां आम तौर पर सभी तरह के इंश्योरेंस देती हैं, जैसे कि लाइफ, प्रॉपर्टी और कैजुअल्टी, हेल्थ और बिजनेस इंश्योरेंस। मगर दुनिया की 10 सबसे बड़ी कंपनियां कौन सी हैं? आइए जानते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रेवेन्यू के हिसाब से टॉप 10 ग्लोबल इंश्योरेंस कंपनियां (2024)
क्रम संख्याकंपनीरेवेन्यू (मिलियन डॉलर)देश
1.बर्कशायर हैथवे371,433अमेरिका
2.चाइना लाइफ इंश्योरेंस160,277चीन
3.पिंग एन इंश्योरेंस158,627चीन
4.अलायंज123,148जर्मनी
5.स्टेट फार्म इंश्योरेंस122,951अमेरिका
6.एलआईसी104,971भारत
7.एक्सा98,686फ्रांस
8.पीपल्स इंश्योरेंस कंपनी ऑफ चाइना86,478चीन
9.प्रोग्रेसिव इंश्योरेंस75,372अमेरिका
10.जापान पोस्ट होल्डिंग्स75,230जापान

नंबर 1 पर वॉरेन बफेट की कंपनी

ऊपर बताई गई लिस्ट ग्लोबल फॉर्च्यून 500 में शामिल कंपनियों के एनालिसिस पर आधारित है। इनमें पहले नंबर पर वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे है, जिसके चेयरमैन 95 वर्षीय वॉरेन बफेट हैं। उन्होंने कंपनी के सीईओ का पद छोड़ने का एलान कर दिया है।उनकी बर्कशायर हैथवे प्रॉपर्टी/कैजुअल्टी इंडस्ट्री में इंश्योरेंस सर्विस देती है।
एलआईसी भारत में नंबर 1

एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इसकी मार्केट कैपिटल 5.43 लाख करोड़ रुपये है। एलआईसी एक सरकारी कंपनी है, जिसके पास करीब 55 लाख करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) है।
एलआईसी की शुरुआत 1 सितंबर 1956 को हुई थी, जब भारत की संसद ने लाइफ इंश्योरेंस ऑफ इंडिया एक्ट पास करके भारत में इंश्योरेंस इंडस्ट्री का राष्ट्रीयकरण किया था।
LIC बहुत बड़े कस्टमर बेस को सर्विस देती है। इसके 25 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हैं।


ये भी पढ़ें - क्या था गौतम अदाणी की जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट, जिसने कॉलेज ड्रॉपआउट को बनाया ₹6 लाख करोड़ का मालिक
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140833

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com