बिहार में पुलिस और अपराध के बीच सांठगांठ का एक बड़ा ही घिनौना मामला सामने आया, जहां चार पुलिसवालों ने खाकी वर्दी का फायदा उठाकर एक सोने के व्यापारी के कर्मचारी से 1.44 करोड़ रुपए का 1 किलो सोना लूट लिया। यह वारदात गया-कोडरमा के बीच हावड़ा-जोधपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में नवंबर के आखिरी हफ्ते हुई। सोमवार (29 दिसंबर) को जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आई।
पश्चिम बंगाल हावड़ा के व्यापारी मनोज सोनी ने अपने कर्मचारी धनंजय शशवत पर शक किया, जो जयपुर सोना सप्लाई करने जा रहा था। धनंजय ने कहा कि उसे पुलिस ने ही लूटा, लेकिन पहले किसी ने यकीन नहीं किया। फिर मनोज ने बिहार रेलवे पुलिस में केस दर्ज कराया।
रेल IG पी कन्नन ने जांच रेल SP इनामुल हक मेनग्नू को सौंपी। जांच में पता चला कि गया जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात चार कांस्टेबल अपराधियों से टिप लेकर ट्रेन में चढ़े। झारखंड के कोडरमा में चेन खींचकर ट्रेन रोकी, धनंजय को बाहर ले जाकर सोना, सामान सब लूट लिया। फिर उसे गया वापस भेज दिया और चुप रहने को कहा।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-has-boarded-the-reform-express-from-gst-fdi-to-nuclear-energy-pm-modi-provided-details-of-changes-took-in-2025-article-2325225.html]“भारत \“रिफॉर्म एक्सप्रेस\“ में सवार हो गया है“; GST-FDI से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक... PM मोदी ने 2025 में हुए ऐतिहासिक बदलाव की जनता को दी जानकारी अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 8:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/storytellers-free-to-choose-narratives-india-said-on-china-criticism-battle-of-galwan-movie-article-2325233.html]\“बैटल ऑफ गलवान\“ के टीजर से बौखलाया चीन तो भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जानें पूरा मामला अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 8:16 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/maharashtra-civic-polls-2025-congress-and-sharad-pawar-ncp-contest-alone-seat-sharing-in-mahayuti-alliance-article-2325208.html]Nagpur civic polls: नागपुर में कांग्रेस के साथ हो गया खेला! शरद पवार अकेले लड़ेंगे निकाय चुनाव, \“महायुति\“ में हुआ सीटों का बंटवारा अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 7:12 PM
सोनी की दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, घटना सुबह लगभग 5 बजे घटी जब ट्रेन कोडरमा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। वर्दीधारी तीन लोग डिब्बे में घुस गए, उन्होंने शाश्वत के सामान की तलाशी ली और उससे सोना बरामद किया। वे उसे डिब्बे के गेट तक अपने साथ ले गए। वर्दीधारी लुटेरों ने गया और कोडरमा के बीच चेन खींच कर कहीं ट्रेन को रोक लिया, उसे किसी सुनसान जगह पर ले गए और उसका सारा सामान लूट लिया। फिर वे उसे गया से हावड़ा का वापसी टिकट देकर गया जंक्शन तक ले गए और उसे किसी को कुछ न बताने की चेतावनी दी। शिकायत में लिखा है, “उनमें से दो लोग धनबाद तक उसके साथ गए और फिर वे भी चले गए।“
अब गया GRP SHO राजेश कुमार सिंह ने नई FIR दर्ज की। SI वीरेंद्र प्रसाद जांच कर रहे हैं, छापेमारी चल रही है। मनोज सोने का कारोबार करते हैं, एजेंटों के जरिए सोना भेजते हैं।
SHO राजेश कुमार सिंह ने वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के निर्देश पर GRP पुलिस स्टेशन में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ BNS की धारा 309 (4) के तहत एक नई FIR दर्ज कराई। SHO ने बताया, “मामले की जांच SI वीरेंद्र प्रसाद कर रहे हैं और घटना में शामिल संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी जारी है। सोनी सोने का कारोबार करते हैं । वह अपने आदमियों और एजेंटों के जरिए कोरबार के लिए एक जगह से दूसरी जगह सोना भेजा करते थे।”
खौफनाक कहानी में बदला हनीमून! शादी के कुछ ही हफ्तों बाद कपल ने किया सुसाइड...अब हुआ ये खुलासा |