cy520520 • 2025-12-30 21:57:26 • views 861
प्रयागराज के बहरिया स्थित एक गांव के घर में युवक की संदिग्ध हाल में मौत हो गई, पत्नी पर जहर देने का आरोप लगा है, पुलिस जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जनपद में बड़ी घटना सामने आई है। गंगापार के बहरिया थानांतर्गत चक मोहामिद उर्फ महपूरा गांव में एक युवक की लाश उसके घर के अंदर मिली। मृतक के पिता ने बहरिया थाने में तहरीर देकर बहू पर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। इस घटना में बहू के माता-पिता के भी शामिल हाेने का आरोप लगाया है। बहरिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रतापगढ़ के मानधाता निवासी है पत्नी
चक मोहामिद उर्फ महपूरा गांव के रहने वाले राममूरत शुक्ल के इकलौते 28 वर्षीय पुत्र मनीष शुक्ल की करीब दो वर्ष पूर्व प्रतापगढ़ जनपद के मानधाता थानांतर्गत भदईपुर गांव की पल्लवी से शादी हुई थी। राममूरत ने बहरिया पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 दिसंबर को पुत्र कई घंटे तक नजर नहीं आया तो उन्होंने बहू से पूछा, जिस पर उसने बताया कि वह कमरे में सो रहे हैं।
चारपाई पर मृत पड़ा था मनीष
कई घंटे और बीत गए तो वह कमरे में पहुंचे, जहां उनका बेटा चारपाई पर मृत पड़ा था। उन्होंने सीधे तौर पर बहू पर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। यह भी कहा है कि बेटे को मारने में बहू के माता-पिता ने भी साजिश रची है। बहरिया थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Magh Mela 2026 : प्रयागराज माघ मेला के स्नान पर्वों पर जंक्शन, छिवकी व नैनी से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, ये होंगी अनारक्षित गाड़ियां
यह भी पढ़ें- नीलामी में 19 लाख के भूखंड की दोगुने से अधिक दाम पर बिक्री, प्रयागराज विकास प्राधिकरण 250 भूखंडों की करेगा बिक्री |
|