search

Indian Railways: अब कोहरे में भी वंदे भारत समय पर पहुंचेगी, रेलवे ने किया बड़ा इंतजाम

Chikheang 2025-12-30 17:01:10 views 89
घने कोहरे के मौसम में अक्सर रेल सेवाओं पर असर पड़ता है और ट्रेनें समय पर नहीं पहुंच पाती हैं। यात्रियों को सुविधा और समयबद्ध सेवा देने के लिए रेलवे बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब जोनल और मंडल स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि ट्रेनों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा सके। विशेष तौर पर दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, बनारस और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ट्रेनों की समय पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हैं। कोहरे के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के लिए अतिरिक्त रेक की व्यवस्था की गई है।



20 कोच की रेक नई दिल्ली–वाराणसी सेवा और उत्तर रेलवे में रखरखाव के लिए उपलब्ध दूसरी रेक का उपयोग समय पर ट्रेनें रवाना करने में किया जा रहा है। साथ ही खानपान, ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग और लिनन जैसी सुविधाओं को भी सुनिश्चित किया गया है। इस तरह रेलवे बोर्ड यात्रियों की सुविधा और समय पर ट्रेन संचालन दोनों सुनिश्चित कर रहा है।



जोनल और मंडल स्तर पर निगरानी बढ़ाई गई




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/iit-kanpur-final-year-btech-student-dies-by-suicide-wrote-sorry-everyone-article-2324312.html]IIT Kanpur: \“सॉरी एवरीवन...\“, IIT कानपुर के बीटेक फाइनल ईयर के छात्र ने हॉस्टल में किया सुसाइड
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 12:22 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dense-fog-wreaks-havoc-in-delhi-118-flights-cancelled-over-200-delayed-article-2324306.html]Delhi Fog: दिल्ली में घने कोहरे का कहर, 118 उड़ानें रद्द, 200 से अधिक में देरी
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 12:23 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rs-50-lakh-joining-bonuses-indigo-vs-air-india-showdown-for-captains-after-fdtl-norms-article-2324255.html]इंडिगो और एयर इंडिया में पायलटों को लुभाने के लिए हो रही जंग! 50 लाख रुपये तक के ज्वाइनिंग बोनस का मिल रहा ऑफर
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 11:29 AM

रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे ट्रेनों की वास्तविक समय में स्थिति की समीक्षा करें। इसके साथ ही दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, बनारस और प्रयागराज मंडलों के डीआरएम को ट्रेनों की लगातार निगरानी और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा गया है।



अतिरिक्त रेक की व्यवस्था



कोहरे के दौरान समय पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों के लिए अतिरिक्त रेक उपलब्ध कराई गई है। 20 कोच की वंदे भारत रेक का उपयोग नई दिल्ली–वाराणसी सेवा के समय पर संचालन में किया जा रहा है। उत्तर रेलवे में रखरखाव के लिए उपलब्ध दूसरी 20 कोच की रेक को भी सेवा में लगाया गया है।



और रेक और संवर्द्धन



16 कोच की वंदे भारत सेवा के बेहतर संचालन के लिए पश्चिम मध्य रेलवे से 20 कोच की एक अतिरिक्त रेक भेजी जा रही है। पूर्व मध्य और दक्षिण रेलवे के कोचों से दो एसी रेक तैयार की जा रही हैं, ताकि देरी से चल रही ट्रेनों को समय पर रवाना किया जा सके।



खानपान और



अतिरिक्त रेक में खानपान की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सेवा (OBHS) और लिनन की सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। रेलवे बोर्ड स्तर पर ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और आवश्यक निर्णय वास्तविक समय में लिए जा रहे हैं।



आईआरसीटीसी का वार रूम



यात्रियों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए आईआरसीटीसी में एक ‘वार रूम’ सक्रिय किया गया है। यहां से ट्रेनों की लगातार निगरानी की जाती है और खानपान या अन्य समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाता है।



Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में बस गिरने से 6 यात्रियों की मौत, कई घायल
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144414

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com