search

करोड़ों में होती है प्राइवेट जेट की सालाना मैंटेनेंस लागत, पायलट से हैंगर तक के लिए होती है जेब ढीली

LHC0088 2025-12-30 16:57:27 views 77
  



नई दिल्ली। भारत में जिन लोगों के पास प्राइवेट जेट है, उनमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी के अलावा और भी कई अमीर लोग शामिल हैं। आप सोचते होंगे कि प्राइवेट जेट की कीमत अरबों में होती होगी। मगर ऐसा नहीं है।
भारत में प्राइवेट जेट की कीमत सिरस विजन प्लेन जैसे मॉडल के लिए 15 करोड़ रुपये से शुरू होती है। मगर महंगे और ज्यादा सुविधाओं-फीचर्स वाले प्राइवेट जेट वास्तव में अरबों रुपये की कीमत के होते हैं। हालांकि 15 करोड़ रुपये वाला जेट भी कोई अरबपति ही खरीद सकता है, क्योंकि खरीदने के बाद हर साल उसकी मैंटेनेंस लागत (Private Jet Maintenance Cost) भी बहुत अधिक होती है। आइए जानते हैं कितनी होती है प्राइवेट जेट की मैंटेनेंस लागत। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कितना हो सकता है खर्च?

  • जेट खरीदने के बाद एक्सेसरीज और अपग्रेडेशन पर भी पैसा खर्च करना होता है
  • पहला खर्च है होता इंश्योरेंस, जिस पर कम से कम 50-60 लाख रुपये सालाना का खर्च आएगा
  • जेट के पार्किंग स्पेस को हैंगर कहा जाता है। हैंगर में जेट पार्क करने का चार्ज कम से कम 50 लाख रुपये होगा, जो कि अलग-अलग एयरपोर्ट पर ज्यादा हो सकता है
  • पायलट और बाकी स्टाफ की सैलरी के लिए आपको सालाना मिनिमम 1 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं
  • रूटीन सर्विसिंग और इंस्पेक्शन के लिए कम से कम ₹3 करोड़ का खर्च आ सकता है
  • इसके अलावा फ्यूल, इंजन की मरम्मत, लैंडिंग चार्ज और काजगी कार्यवाही पर खर्च होता है

इन चीजों पर निर्भर होती है मैंटेनेंस कॉस्ट

  • उम्र और स्थिति : पुराने जेट्स को ज्यादा बार और महंगे रिपेयर की जरूरत होती है
  • फ्लाइट के घंटे/साइकिल : ज्यादा उड़ान का मतलब है तेजी से टूट-फूट और ज्यादा लागत
  • एयरक्राफ्ट का प्रकार : बड़े, ज्यादा जटिल जेट्स (ग्लोबल, गल्फस्ट्रीम) हल्के जेट्स (साइटेशन CJ) से ज्यादा महंगे होते हैं
  • पर्यावरण : सख्त परिस्थितियाँ (हवा, बारिश आदि) रखरखाव की जरूरतों को बढ़ाती हैं

सालाना मैंटेनेंस पर कितना खर्च?

अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो जेट की सालाना मैंटेनेंस कॉस्ट 6-7 करोड़ रुपये हो सकती है। हालांकि अगर लाइट जेट हो और वो भी कम यूज किया जाए तो जाहिर है कि ये खर्च कम होगा। मगर मिड और हेवी जेट के लिए ये रकम 10 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें - ये हैं भारत के पहले ₹100 करोड़ वाले हेलीकॉप्टर के खरीदार, खाड़ी देशों में चलता है सिक्का, बैंक-होटल और रियल एस्टेट से कमाई
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142189

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com