जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-82 स्थित पाकेट-7 में आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं कम नहीं हो रहीं हैं। रविवार की रात आवारा कुत्ते ने हमला कर 10 वर्ष के बच्चे के पैर का मांस नोच लिया। बच्चा दहशत में हॅैं। शनिवार को भी पाकेट में आवारा कुत्ते ने एक व्यक्ति को काट लिया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार बीमार और आक्रामक कुत्तों को संबंधित प्राधिकरण और नगर निगम पकड़कर शेल्टर में बंद करेगा। नोएडा प्राधिकरण की ओर से आवारा कुत्तों को लेकर जारी हुए आदेश का अनुपालन धरातल पर कम ही हो रहा है। आए दिन लोगों को आवारा कुत्ते काट रहे हैं।
सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसायटी में ब्रिगेडियर की पुत्रवधू को आवारा कुत्ते ने बुरी तरह काटा था। रविवार की रात सेक्टर-82 स्थित पाकेट-7 में 10 वर्ष का ईशान दास खेल रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्ते ने हमला कर उसके पैर पर बुरी तरह काटा और मांस नोच लिया। वहां मौजूद लोगों ने ईशान को बचाया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि आवारा आक्रामक कुत्तों को पकड़ने के लिए कई शिकायतें दी गईं। प्राधिकरण की ओर से कुत्तों को नहीं पकड़ा गया। हर हफ्ते हो ही घटनाओं से लोग दहशत में हैं। पाकेट में अधिकांश कुत्ते आक्रामक हैं। प्राधिकरण की ओर से उचित कार्रवाई नहीं होती है तो लोग प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें- नोएडा में भर्तियों में धांधली-छात्रों की फीस घोटालों के आरोप के बीच जीबीयू रजिस्ट्रार हटाए गए |