search

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में घना कोहरा...विजिबिलिटी जीरो, फ्लाइट्स पर पड़ा बुरा असर... एडवाइजरी जारी

Chikheang 2025-12-30 03:01:07 views 381
उत्तर भारत समेत राजधानी दिल्ली में कोहरे का कहर जारी है। सोमवार को पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और जीरो विजिबिलिटी की वजह से उड़ानों पर बुरा असर पड़ा। हालात को देखते हुए एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी बड़ी घरेलू एयरलाइनों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों को फ्लाइट में देरी, रास्ता बदलने (डायवर्जन) और रद्द होने की संभावना के बारे में चेतावनी दी गई है। एयर इंडिया ने बताया कि मंगलवार, 30 दिसंबर को कई उत्तरी और उत्तर-पूर्वी शहरों में खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है। खासतौर पर सुबह के समय घने कोहरे के कारण दिल्ली से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में ज्यादा परेशानी होने की आशंका है।





जारी हुई ट्रैवल एडवाइजरी





एयर इंडिया ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि वह हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और यात्रियों को होने वाली दिक्कत कम करने के लिए पहले से जरूरी कदम उठाए गए हैं। कोहरे की वजह से अगर फ्लाइट लेट होती है, डायवर्ट होती है या रद्द होती है, तो यात्रियों की मदद के लिए बड़े एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड स्टाफ तैनात किया गया है।





एयर इंडिया ने दी ये सलाह





यात्रियों की सुरक्षा को सबसे अहम बताते हुए एयर इंडिया ने कहा कि वह मौसम से जुड़ी दिक्कतों के कारण होने वाली परेशानी को समझती है और उड़ानों को सामान्य रखने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। एयरलाइन ने अपनी ‘फॉगकेयर’ पहल का भी ज़िक्र किया। इसके तहत कोहरे से प्रभावित होने वाली कुछ फ्लाइट्स के यात्रियों को पहले ही उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जानकारी भेज दी जाती है। इन यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी फ्लाइट की तारीख या समय बदलने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा, वे बिना किसी जुर्माने के पूरा रिफंड भी ले सकते हैं। एयर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें और सफर के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/major-uproar-erupted-in-nandigram-over-arrest-of-a-bjp-worker-suvendu-adhikari-protest-article-2323891.html]BJP कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर नंदीग्राम में मचा बवाल, सुवेंदु आधिकारी ने निकाला विरोध मार्च
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 9:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/amit-shah-slams-congress-in-assam-says-people-should-elect-bjp-govt-that-will-drive-out-bangladeshi-infiltrators-article-2323858.html]\“बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ने वाली सरकार चुने जनता\“; असम में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 9:21 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/up-mahoba-locked-house-corpse-and-a-27-year-old-girl-struggling-with-hunger-there-was-no-flesh-left-on-body-article-2323863.html]“शरीर पर मांस तक नहीं बचा”, एक बंद घर, एक लाश और भूख से जूझती 27 साल की लड़की
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 8:59 PM



इंडिगो ने भी जारी की एडवाइजरी





देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने भी यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने बताया कि देहरादून के आसपास शाम के समय कोहरा बढ़ गया है, जिसकी वजह से उड़ानों की आवाजाही धीमी हो गई है। इंडिगो ने कहा कि एयरपोर्ट पर उसकी टीमें यात्रियों की मदद में जुटी हुई हैं। साथ ही मौसम साफ होते ही उड़ानों का संचालन सामान्य करने के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे ताज़ा जानकारी के लिए अपनी फ्लाइट का स्टेटस लगातार चेक करते रहें, क्योंकि विजिबिलिटी में बदलाव के चलते उड़ानों में देरी हो सकती है।





स्पाइसजेट ने भी चेतावनी दी है कि खराब मौसम की वजह से उसके उड़ान संचालन पर बड़ा असर पड़ सकता है। एयरलाइन ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, दरभंगा, पटना, गुवाहाटी और बागडोगरा जैसे एयरपोर्ट्स पर आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। इसका असर बाद की फ्लाइट्स पर भी पड़ सकता है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति जानने के लिए नियमित रूप से स्पाइसजेट की वेबसाइट चेक करते रहें। सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हवाई यातायात लगभग ठप हो गया। कुछ जगहों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। इसका सीधा असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पड़ा, जहां कम दृश्यता के चलते दिन भर में कम से कम 128 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें 64 आने वाली और 64 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल थीं।





खराब विजिबिलिटी के चलते आठ उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर भेजना पड़ा। गोवा के मोपा एयरपोर्ट से दिल्ली आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट सुबह दिल्ली में लैंड नहीं कर पाई, इसलिए उसे अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर भी भीड़ बढ़ गई, क्योंकि कई उड़ानों को वहां रीरूट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि घना कोहरा बने रहने की वजह से उड़ानों में देरी और रद्द होने की संभावना है। यात्रियों को सफर से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करने की सलाह दी गई है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: australian payid casino Next threads: kreditkarten casino
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144193

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com