सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर बुधवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। इसका निर्णय पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के आव्हान पर हड़ताल रहेगी।
हड़ताल में तीनों तहसीलों में भी अधिवक्ता काम नहीं करेंगे। बार सचिव वरूण त्यागी के मुताबिक 50 वर्षों से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर ,शामली, बागपत हापुड, बुलंदशहर, मुरादाबाद, अमरोहा, आगरा समेत 22 जनपदों के वकील पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे हैँ। इसके बावजूद वकीलों की मांग पूरी नहीं की है, जिससे वह आहत हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |