जागरण संवाददाता, भागलपुर। अब सरकारी बस से आप कोलकाता, सिलीगुड़ी, जोगबनी बोकारो रियायती दरों पर जा सकते हैं। यानी अब आपको कोलकाता जाने के लिए एक बस में सिर्फ 510 रुपए तो सिलीगुड़ी जाने के लिए 380 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। दरअसल, भागलपुर परिवहन प्रमंडल को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा 22 बसें आवंटित की जाएगी। जिसमें से 10 एसी और 12 नॉन एसी बसें होंगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इसको लेकर रूट चार्ट और फेयर चार्ट जारी किया है। जल्द ही ये बसें भागलपुर परिवहन निगम को मुख्यालय स्तर से आवंटित की जाएगी। इसके बाद इसका टाइमिंग टेबल जारी होगा और अन्य प्रक्रिया की जाएगी।
इसको लेकर भागलपुर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शांडिल्य ने बताया कि 22 बसें मुख्यालय से आवंटित की गई है जल्द ही यह भागलपुर परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि 22 बसों में से 10 एसी बसों का संचालन भागलपुर डिपो से होगा। इसके अलावा 12 नॉन एसी बसों में से 6 बेस मुंगेर डिपो से चार बसें जमुई डिपो से, जबकि दो बसें भागलपुर डिपो से चलेगी।
सभी बसें 42 सीटर होगी, आधुनिक सुविधा से होगी लैस
डीजल से संचालित होने वाली यह सभी बसें 42 सीटर होंगी। बसों में पुश बैक सीट मौजूद रहेगा। सभी सीट के पास चार्जिंग की व्यवस्था रहेगी।
इसके अलावा बस को इस तरह से डिजाइन करवाया गया है कि यात्री को बैठने के लिए लंबा स्पेस मिले, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो। यानी सीटों के बीच गैप को ज्यादा रखा गया है। इसमें सीसीटीवी कैमरे मौजूद रहेंगे जिसकी निगरानी मुख्यालय स्तर से होगी। सभी बसों में एयर सस्पेंशन दिया गया है।
बस भाड़ा सूची (रुपये में)
बस प्रकार रूट भाड़ा (₹)
एसी बस
भागलपुर → दरभंगा
330
भागलपुर → सिलीगुड़ी
380
भागलपुर → मुजफ्फरपुर
340
भागलपुर → बोकारो
400
भागलपुर → कोलकाता
510
नॉन-एसी बस
भागलपुर → जोगबनी
214
मुंगेर → बोकारो
431
मुंगेर → देवघर
213
मुंगेर → चकाई
206
जमुई → बोकारो
341
जमुई → गिरिडीह
182
|