कोलकाता में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के साल्टलेक स्टेडियम में पहुंचने के बाद बवाल मच गया। ज्यादा पैसे देकर टिकट खरीदने के बावजूद भी अपने पसंदीदा स्टार को न देख पाने वाले दर्शकों का गुस्सा मैदान पर फूट पड़ा। वहीं मुख्यमंत्री ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अराजकता के कारणों की जांच के लिए एक जांच समिति बनाने का ऐलान किया है। इस समिति की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस असीम कुमार रे करेंगे। समिति में मुख्य सचिव और गृह व पहाड़ी मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
CM ममता बनर्जी ने बनाई जांच कमेटी
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह समिति पूरी घटना की गहराई से जांच करेगी, यह तय करेगी कि गलती किसकी थी और आगे ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए जरूरी सुझाव देगी। अपने बयान के अंत में उन्होंने एक बार फिर सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगी। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के आदेश पर बनी यह जांच समिति आज नबन्ना में बैठक करेगी। पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं। समिति अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी, वहीं मुख्य सचिव पहले ही नबन्ना पहुंच चुके हैं।
कोलकाता में मेसी के लिए उमड़ा जनसैलाब
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/preparations-for-the-west-bengal-elections-pm-modi-will-hold-an-election-rally-matua-region-article-2310047.html]पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारी तेज, इस दिन चुनावी जनसभा करेंगे PM मोदी, मतुआ क्षेत्र से होगी शुरुआत अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 3:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/messi-welcome-in-kolkata-turned-into-chaos-with-an-unruly-crowd-vandalizing-and-throwing-bottles-at-the-salt-lake-stadium-article-2310021.html]कोलकाता में लियोनेल मेसी का स्वागत हंगामे में बदला, सॉल्ट लेक स्टेडियम में बेकाबू भीड़ ने की तोड़फोड़, फेंकी बोतलें अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 3:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jammu-lg-manoj-sinha-handed-over-appointment-letters-to-39-family-members-of-terror-victims-article-2310033.html]Jammu: पुराने जख्मों को मिला मरहम, LG मनोज सिन्हा ने आंतक पीड़ित परिवारों को सौंपे सरकारी नौकरी पत्र अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 2:38 PM
सॉल्ट लेक स्टेडियम में उस समय अराजकता फैल गई, जब हजारों फैंस अपने पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को देखने की उम्मीद में वहां पहुंचे थे। लेकिन खराब भीड़ प्रबंधन और सही योजना न होने की वजह से दर्शकों में नाराजगी फैल गई। खबरों के अनुसार, गुस्साए कुछ फैंस ने स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंक दीं। मेस्सी की मौजूदगी भी सिर्फ कुछ ही मिनटों की रही, जिससे कई लोग बेहद निराश हो गए। कड़ी सुरक्षा और आयोजकों की ज्यादा घेराबंदी के कारण फैंस अपने चहेते फुटबॉल स्टार को ठीक से देख भी नहीं पाए।
इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक खूब आलोचना हुई। लोगों ने बड़े कार्यक्रमों में सही योजना और भीड़ की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। मेस्सी का दौरा चर्चा में जरूर रहा, लेकिन अब अधिकारियों पर यह दबाव भी है कि भविष्य में ऐसी अव्यवस्था दोबारा न हो। जांच समिति के गठन के साथ राज्य सरकार का मकसद पूरी घटना की गहराई से जांच करना, जिम्मेदारी तय करना और आगे होने वाले कार्यक्रमों में ऐसी दिक्कतों से बचने के लिए जरूरी कदम उठाना है। फैंस और आम लोग अब समिति की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में बड़े खेल आयोजनों को बेहतर तरीके से और ज्यादा सुरक्षित ढंग से आयोजित किया जा सके। |