कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो पर नया खुलासा। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का वायरल वीडियो एक बार फिर चर्चा में है। एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट एक-दूसरे की बाहों में झूमते नजर आए थे। यह मुद्दा अभी थमा ही था कि मामले में एक और ट्विस्ट आ गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वायरल वीडियो के बाद एंडी और कैबोट को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। साथ ही दावा किया गया था कि घटना के दौरान कैबोट के पति जापान में थे। मगर, अब इसपर नया खुलासा हुआ है।
कैबोट के पति पर बड़ा खुलासा
पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, “कैबोट के पति जापान में नहीं थे, बल्कि वो सिएटल में हो रहे कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में ही मौजूद थे। कैबोट लंबे समय से अपनी पति से अलग रह रही हैं। एक तरफ जहां कैबोट एंडी के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे थे, तो दूसरी तरफ कैबोट के पति भी अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ कॉन्सर्ट में ही थे।“
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है-Kim Jong Un,North Korea,Supreme Leader,human rights abuses,political murders,Hyong Yong-chol execution,anti-aircraft gun execution,China visit,Xi Jinping,nuclear weapons
कैबोट और उनके पति पिछले कई हफ्तों से अलग रह रहे थे। कैबोट, एंडी के साथ एक बॉक्स में मौजूद थीं। कैबोट के पति एंड्रियू भी एक महिला के साथ कॉन्सर्ट में ही थे और वो महिला अब उनकी गर्लफ्रेंड है।
कॉन्सर्ट का वायरल वीडियो
बता दें कि कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में कैबोट, एंडी की बांहों में झूमती दिखाई दी थीं। जब दोनों ने देखा कि कैमरे की नजर उनपर ही है, तब कैबोट मुंह छिपाते हुए नीचे बैठ गईं और एंडी ने पीछे घूमते हुए चेहरा छिपा लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होने लगा, जिसके बाद दोनों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- इस सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने UN में दिया धाकड़ भाषण, आखिर में बोले- ओम शांति, शांति ओम...
यह भी पढ़ें- फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में कैसे बाल-बाल बचे थे ट्रंप? कोर्ट ने आरोपी को दी उम्रकैद की सजा |