Microsoft invest in India: टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करने का वादा किया है। माइक्रोसॉफ्ट भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भविष्य के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और ऑटोनॉमस क्षमताओं के विकास के लिए 17.5 अरब डॉलर (करीब 1.58 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्य नडेला ने मंगलवार (9 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी। इस निवेश का मकसद देश को \“AI-फर्स्ट\“ भविष्य की ओर ले जाना है।
यह घोषणा माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला की नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद हुई। इस दौरान दोनों ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते दायरे पर चर्चा की। मीटिंग के बाद, नडेला ने X पर पोस्ट करके भारत में AI के अवसरों पर प्रेरक बातचीत के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “देश की महत्वाकांक्षाओं को समर्थन देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 17.5 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जता रही है। यह एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। इससे भारत के AI भविष्य के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और सॉवरेन क्षमताएं तैयार की जा सकेंगी।“
माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में कहा कि कंपनी 2026 से 2029 के बीच अगले चार वर्षों में भारत में 17.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इससे एआई को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी ने कहा कि यह निवेश जनवरी, 2025 में घोषित तीन अरब डॉलर की पिछली निवेश प्रतिबद्धता के अतिरिक्त है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस निवेश के लिए माइक्रोसॉफ्ट को धन्यवाद दिया। PM मोदी ने इस ऐतिहासिक कदम पर कहा कि भारत के युवा इस अवसर का उपयोग इनोवेशन करने और एक बेहतर दुनिया के लिए AI की शक्ति का लाभ उठाने में करेंगे। PM मोदी ने एक X पोस्ट में कहा, “जब AI की बात आती है, तो दुनिया भारत को लेकर आशावादी है! सत्या नडेला के साथ बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई। यह देखकर खुशी हुई कि भारत वह जगह है जहां माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा। भारत के युवा इस अवसर का उपयोग इनोवेशन करने और एक बेहतर दुनिया के लिए AI की शक्ति का लाभ उठाने में करेंगे।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/fire-broke-out-in-hotel-building-in-nainital-several-people-were-trapped-inside-article-2306392.html]Nainital : नैनीताल के होटल में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे...मौके पर कई फायर टेंडर अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-blast-case-8th-accused-dr-bilal-naseer-arrested-in-jk-victim-family-still-struggling-to-cope-article-2306381.html]Delhi Blast Case Update: दिल्ली विस्फोट मामले में 8वां आरोपी डॉ. बिलाल नसीर गिरफ्तार, पीड़ित परिवार अभी भी दुख से उबरने के लिए कर रहे संघर्ष अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/lawyer-rakesh-kishore-who-attempted-to-throw-shoe-at-ex-cji-assaulted-inside-delhi-court-complex-article-2306359.html]Lawyer Rakesh Kishore: CJI बी.आर. गवई पर जूता उछालने वाले वकील की पिटाई, कोर्ट परिसर में हुआ हमला अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 8:16 PM
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह नई फंडिंग भारत के AI इनोवेशन के लिए खुद को एक ग्लोबल सेंटर के रूप में स्थापित करने के प्रयासों को गति देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट की योजना क्लाउड और कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने, AI स्किलिंग पहलों का विस्तार करने और सभी सेक्टर्स में सुरक्षित, सॉवरेन डेटा सिस्टम को सपोर्ट करने पर केंद्रित है।
When it comes to AI, the world is optimistic about India! Had a very productive discussion with Mr. Satya Nadella. Happy to see India being the place where Microsoft will make its largest-ever investment in Asia. The youth of India will harness this opportunity to innovate… https://t.co/fMFcGQ8ctK — Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2025
कंपनी ने कहा कि यह निवेश हेल्थ सर्विस, मैन्युफैक्चरिंग, गवर्नेंस, एजुकेशन और फाइनेंस सर्विस जैसे उद्योगों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंटीग्रेट करने के भारत के व्यापक प्रयास के अनुरूप है। नडेला की घोषणा दुनिया भर में AI को अपनाने पर माइक्रोसॉफ्ट के व्यापक जोर को भी दर्शाती है। भारत सरकार ने अभी तक निवेश के लिए ऑपरेशनल फ्रेमवर्क का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- IndiGo Crisis: इंडिगो पर सरकार की बड़ी कार्रवाई! एयरलाइन की उड़ानों में 10% की कटौती, एविएशन मंत्री नायडू से मिले CEO एल्बर्स |