deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

RBI policy meet : एक्सपर्ट्स से जानें, क्या दरें घटाने को RBI हुआ तैयार, महंगाई या GDP ग्रोथ कहां होगा फोकस

cy520520 2025-12-3 18:47:46 views 285

RBI policy meet : मॉनटेरी पॉलिसी पर RBI MPC की तीन दिवसीय बैठक जारी है। शुक्रवार को ब्याज दरों पर फैसला आएगा। MPC की ये बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब GDP के नंबर्स शानदार रहे हैं। साथ ही, अक्टूबर में रिटेल महंगाई रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है। अब सवाल ये है कि क्या इस माहौल में RBI दरें घटाएगा या फिर यथास्थिति (STATUS QUO) बरकरार रखेगा। वहीं, रुपए में जिस तरह की रिकॉर्ड गिरावट है,उस पर भी RBI के आउटलुक पर बाजार की नजर रहेगी। RBI की पॉलिसी बैठक में क्या-क्या फैसले हो सकते हैं, इस खास चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़-MPC की खास बैठक हुई। इसमें शामिल हुए DSP फाइनेंस के VC & CEO जयेश मेहता, EMKAY GLOBAL की चीफ इकोनॉमिस्ट माधवी अरोड़ा और बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस।



RBI MPC का फोकस कहां होगा?



एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार आरबीआई का फोकस महंगाई, ग्रोथ, करेंसी और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेगा। सुस्त नॉमिनल GDP,क्रूड कीमतों में नरमी, कमजोर MERCHANDISE एक्सपोर्ट, भारत-US ट्रेड डील की अनिश्चितता, IIP और ऑटो सेल्स पर भी आरबीआई की नजर रहेगी। इनको ध्यान में रखते हुए ही फैसले लिए जाएंगे।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-pmi-data-service-industry-activity-picks-up-services-pmi-rises-to-59-8-in-november-article-2300356.html]India PMI Data : सर्विस इंडस्ट्री की गतिविधि में आई तेजी, नवंबर में Services PMI बढ़कर 59.8 पर रही
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 11:36 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/economy/oecd-expects-6-7-percent-fy26-gdp-growth-this-is-significantly-lower-than-q2-growth-of-8-2-percent-article-2299938.html]OECD ने FY26 में जीडीपी ग्रोथ 6.7% रहने का अनुमान जताया, यह सितंबर तिमाही की 8.2% ग्रोथ से काफी कम
अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 10:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/economy/govt-seeks-parliament-nod-for-41500-crore-rupees-net-cash-outgo-in-first-supplementary-grants-article-2298476.html]सरकार ने संसद से मांगी ₹41,500 करोड़ के एक्सट्रा खर्च की मंजूरी, सब्सिडी में खर्च हो रहा बड़ा हिस्सा
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:01 PM

जयेश मेहता की राय



जयेश मेहता ने कहा कि उन्हें इस बार के GDP के आंकड़ों से आश्चर्य हुआ है। पूरे साल के लिए GDP अनुमान 7.7 फीसदी रह सकता है। वहीं, पूरे साल के लिए महंगाई दर का अनुमान 2.4-2.6 फीसदी रह सकता है। आरबीआई दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। ये इस साइकिल की अंतिम कटौती नहीं होगी। आगे और कटौती हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि नॉमिनल GDP ग्रोथ को लेकर कोई चिंता नहीं है। US से डील पर अनिश्चितता से भी वे चिंतित नहीं हैं।



माधवी अरोड़ा की राय



माधवी अरोड़ा ने भी कहा कि उन्हें इस बार के GDP के आंकड़ों से आश्चर्य हुआ है। पूरे साल का GDP अनुमान 7.3 फीसदी रह सकता है। पूरे साल के लिए महंगाई दर अनुमान 1.9 फीसदी के आसपास हो सकता है। शुक्रवार को आरबीआई दरों में 0.25 फीसदी कटौती का एलान कर सकता है। ये इस साइकिल की अंतिम कटौती होगी। उन्होंने आगे कहा कि नॉमिनल GDP ग्रोथ और US से डील पर अनिश्चितता से चिंता हो सकती है।



मदन सबनवीस



मदन सबनवीस ने कहा कि उन्हें इस बार के GDP के आंकड़ों से आश्चर्य हुआ है। पूरे साल का GDP अनुमान 7.4-7.6 फीसदी रह सकता है। पूरे साल के लिए महंगाई दर अनुमान 2.4-2.5 फीसदी के आसपास हो सकता है। शुक्रवार को आरबीआई दरों में कटौती नहीं करेगा। अगर कटौती होगी भी तो ये इस साइकिल की अंतिम कटौती होगी। उन्होंने भी कहा कि नॉमिनल GDP ग्रोथ और US से डील पर अनिश्चितता से चिंता हो सकती है।



  



  



RBI ने बताया ये 3 बैंक है भारत के सबसे सेफ बैंक, जानिये बैंकों की लिस्ट
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128204