search

तमिलनाडु में चक्रवात दितवाह ने मचाया कोहराम, 4 की मौत; भारी बारिश का दौर जारी

cy520520 2025-12-3 00:38:29 views 1229
  

तमिलनाडु में चक्रवात दितवाह ने मचाया कोहराम, 4 की मौत (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चक्रवात दितवाह तमिलनाडु तट के पास कमजोर हुआ है, लेकिन उसके असर से राज्य में भारी बारिश जारी है। इस बीच बारिश से जुड़े हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार ने जन–धन के नुकसान की ताजा जानकारी जारी की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआररामचंद्रन ने बताया कि दो मौतें मयिलादुथुरै और विलुप्पुरम में बिजली के हादसों से हुईं, जबकि दो अन्य लोग थूथुकुडी और तंजावुर में दीवार गिरने से मारे गए।

मंत्री ने कहा कि इन घटनाओं में अभी तक किसी मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है। रामचंद्रन के अनुसार, भारी बारिश और चक्रवात के कारण 582 मवेशियों की मौत हुई है और 1601 मकान व झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
फसलें डूबीं, किसानों को बड़ा नुकसान

मंत्री ने बताया कि अक्टूबर में आए पहले मानसून चरण के दौरान 85,500 हेक्टेयर फसलें तिरुवरूर, नागपट्टिनम, कडालूर और तंजावुर जिलों में खराब हुई थीं। सरकार ने 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की घोषणा की है।

तिरुवरूर जिले में एक 35 वर्षीय किसान ने बताया कि उसके कई एकड़ धान के खेत पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। उन्होंने कहा, “हमने एक एकड़ पर अब तक 35 हजार रुपये खर्च किए हैं। हमारे गांव में ही 15 एकड़ फसल नष्ट हो गई है। इलाके में पानी निकलने की उचित व्यवस्था नहीं है, जिस कारण बार-बार फसलें खराब हो जाती हैं।“
चक्रवात कमजोर, लेकिन सतर्कता जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात दित्वाह मंगलवार शाम तक डिप्रेशन (दबाव क्षेत्र) में बदल चुका है और धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु-पुदुचेरी तट की ओर बढ़ते हुए निम्न दबाव में बदल सकता है।

मंत्री रामचंद्रन ने कहा कि सरकार एहतियात बरत रही है। चेन्नई में 154 राहत कैंप तैयार हैं। इसके अलावा 11 NDRF टीमें, यानी कुल 330 कर्मी राहत कार्य के लिए तैनात हैं।

\“इमरान खान जिंदा हैं, लेकिन...\“, जेल में बहन उजमा ने की पूर्व PM से मुलाकात
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149028

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com