गुलाब जल लाएगा चेहरे पर गुलाबी निखार (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गुलाब जल टोनर स्किन की खूबसूरती और ताजगी बनाए रखने का एक ट्रेडिशनल और असरदार उपाय है। इसका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार यह टोनर न केवल चेहरे को ठंडक और नमी देता है, बल्कि स्किन को अंदर से पोषण देकर उसका नेचुरल ग्लो भी बढ़ाता है (Rose Water Benefits for Skin)। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसकी हल्की खुशबू और सॉफ्ट टेक्सचर इसे हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट बनाते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के टोनर मिलते हैं, लेकिन गुलाब जल टोनर सबसे सुरक्षित और नेचुरल ऑप्शन है। आइए इसके फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका।
गुलाब जल टोनर के फायदे
- हाइड्रेशन- गुलाब जल स्किन में तुरंत नमी भर देता है और ड्राइनेस को दूर करके चेहरे को सॉफ्ट बनाता है।
- स्किन का पीएच लेवल संतुलित रखता है- ये त्वचा की ऑयलीनेस या ज्यादा ड्राइनेस की समस्या को दूर करके स्किन को हेल्दी रखता है।
- पिंपल्स और एक्ने में राहत- इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन, रेडनेस और जलन को कम करते हैं, जिससे पिंपल्स जल्दी ठीक होते हैं।
- नेचुरल क्लींजिंग- यह स्किन के पोर्स को डीप क्लीन करके धूल, पसीना और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है, जिससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की संभावना कम होती है।
- एंटी-एजिंग इफेक्ट- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाते हैं, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम दिखाई देती हैं।
- आई केयर- ठंडा गुलाब जल आंखों के नीचे लगाने से सूजन, थकान और डार्क सर्कल में आराम मिलता है।
- तुरंत फ्रेशनेस और ग्लो- यह स्किन को रिवाइव करके चेहरे पर हेल्दी और नेचुरल ब्राइटनेस लाता है।
गुलाब जल टोनर लगाने का सही तरीका
- चेहरा साफ करें- फेस वॉश से चेहरे की गंदगी और ऑयल हटाएं।
- कॉटन पैड का इस्तेमाल करें- कॉटन पैड पर गुलाब जल लें और लगाएं।
- हल्के हाथों से अप्लाई करें- पूरे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं, खासकर जहां ऑयल ज्यादा आता है।
- सूखने दें- इसे पानी से वॉश न करें, बल्कि त्वचा में नेचुरल तरीके से सोखने दें।
- मॉइस्चराइजर अप्लाई करें- नमी लॉक करने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं।
- सुबह और रात दोनों समय इस्तेमाल करें- स्किन केयर रूटीन में दिन में दो बार इस्तेमाल करें।
गुलाब जल टोनर आपकी स्किन को बिना किसी केमिकल के हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने का एक आसान, सस्ता और असरदार तरीका है। नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा न सिर्फ फ्रेश दिखेगी, बल्कि लंबे समय तक जवां और निखरी भी बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें- नए प्रोडक्ट का साइड इफेक्ट है या क्लियर स्किन की शुरुआत? डर्मेटोलॉजिस्ट ने समझाया Skin Purging का साइंस
यह भी पढ़ें- इंस्टेंट ग्लो के लिए 4 बेस्ट होममेड फेस पैक्स, वेडिंग सीजन के लिए हैं एकदम परफेक्ट |