search

WBBL में हो गया विवाद, अंपायरों पर लगे बेईमानी के आरोप, फैंस से लेकर कमेंटेटरों ने सुनाई खरी खोटी

cy520520 2025-11-29 00:37:00 views 538
  

एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच मैच में हुआ विवाद



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला बिग बैश लीग में एडिलेट स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया मैच विवादों का कारण चर्चा में बना है। इस मैच को अंपायरों ने बारिश के कारण रद्द कर दिया, लेकिन ये एलान तब हुआ जब थंडर की टीम जीत से महज तीन रन दूर थी और उसके पास पूरे 10 विकेट बचे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अंपायरों ने बारिश के कारण ये मैच रद्द करने का फैसला किया और यही विवाद का असली कारण बना है। बारिश के कारण पहले ही मैच को काफी छोटा कर दिया गया था। ये मैच पांच ओवर प्रति पारी का हो गया था। थंडर को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत थी और वह जीत के करीब भी थी तभी अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
इस कारण किया रद्द

अंपायरों ने ये मैच बारिश के कारण रद्द किया, लेकिन कमेंटटरों का कहना है कि आखिरी पलों में जो हल्की बारिश हो गई थी उससे ज्यादा बारिश में तो पूरा मैच खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर कॉलम फर्ग्यूसन ने इसे लाइव टीवी पर शर्मनाक बताया है। फैंस भी अंपायरों के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें बेइमान तक करार दे रहे हैं। फैंस अंपायरों को टूर्नामेंट में से हटा देने तक की बात कह रहे हैं।

फैंस और कमेंटटेरों का कहना है कि अंपायर आराम से मैच करा सकते थे क्योंकि बारिश इतनी तेज नहीं थी। इसी कारण अंपायरों की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।
ऐसा रहा मैच

थंडर की कप्तान फोबी लिचफील्ड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पांच ओवरों में स्ट्राइकर्स की टीम ने 45 रन बनाए। उसके लिए लॉरा वॉलवार्ड्ट ने 13 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। शबनिम इस्माइल और चमारी अट्टापट्टू ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 11 रन बनाए। थंडर ने रन चेज की शुरुआत आक्रामक की। लिचफील्ड ने डार्सी ब्राउन द्वारा फेंके गए दूसरे ओवर में पांच बाउंड्री मारीं। टीम ने दो ओवरों में 35 रन बनाए। जब टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी तब अंपायरों ने मैच रोक दिया जिससे फैंस हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: गौतम गंभीर हेड कोच के पद पर बने रहेंगे या नहीं? BCCI ने कर दिया फैसला

यह भी पढ़ें- \“अरे भाई ये तो हमारा दोस्‍त है, ये तो हमारा देखभाल करा है\“, रांची एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा का मस्‍तमौला वीडियो


No one can believe it! With the @ThunderBBL needing just 3 runs to win, the match was abandoned 🫣 #WBBL11 pic.twitter.com/Azh7FoAcCz— Weber Women\“s Big Bash League (@WBBL) November 28, 2025
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147654

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com