जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए वर्ष 2025 में अब तक कुल 2257 ड्रंकन ड्राइव चालान किए हैं। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने इसे सड़क सुरक्षा के प्रति पुलिस की जीरो टालरेंस के इरादे का प्रमाण बताया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि ड्रंकन ड्राइविंग सिर्फ आपकी जान नहीं, सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति की जान जोखिम में डालती है। सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग ही असली सुरक्षा कवच है।
उन्होंने बताया कि बार-बार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद कुछ लोग नशे में वाहन चलाने से बाज नहीं आते, इसलिए अब सख्ती से चालान और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सेना के जवान की हादसे में गई जान, बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम; इलाके में पसरा मातम
पुलिस की विशेष टीमें अल्को-सेंसर और ई-चालान मशीनों से लैस होकर दिन-रात हाईवे और शहर की सड़कों पर तैनात हैं। नशे में पकड़े गए चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा जा रहा है और मामला माननीय न्यायालय में भेजा जा रहा है। |