धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मासिक दुर्गाष्टमी के दिन माता रानी के निमित्त श्रद्धाभाव से व्रत और पूजा-अर्चना से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। मार्गशीर्ष माह की दुर्गाष्टमी का व्रत 28 नवंबर को किया जाएगा। हर माह में आने वाले इस व्रत को करने से पारिवारिक जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। ऐसे में इस दिन पर भक्ति और एकाग्रता के साथ दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
श्री दुर्गा चालीसा (Shri Durga Chalisa)
शत्रु नाश कीजै महारानी।
सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥
करो कृपा हे मातु दयाला।
ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।।
जब लगि जियऊं दया फल पाऊं।
तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं॥
श्री दुर्गा चालीसा जो कोई गावै।
सब सुख भोग परमपद पावै॥
देवीदास शरण निज जानी।
करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥
॥इति श्रीदुर्गा चालीसा सम्पूर्ण॥
यह भी पढ़ें- Durga Ashtami 2025: इन मंत्रों के जप से करें मां दुर्गा को प्रसन्न, पूरी होगी मनचाही मुराद
यह भी पढ़ें- Masik Durgashtami 2025: मासिक दुर्गाष्टमी के दिन क्या करें और क्या नहीं? न करें ये काम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।