स्वजन ने वन विभाग से छात्रा के उपचार के लिए मुआवजा देने की मांग की है। जागरण
जागरण संवाददाता, बागेश्वर । स्कूल जा रही एक 12 वीं की छात्रा पर बंदरों का झुंड टूट पड़ा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार उसके नाक, माथा आदि स्थानों पर चार टांके लगे है। एक्सरे रिपोर्ट के बाद गहरी चोट आदि का पता चल सकेगा। स्वजन ने वन विभाग से छात्रा के उपचार के लिए मुआवजा देने की मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिले में शहर से लेकर गांव तक कटखने बंदरों का आतंक बना हुआ है। गुरुवार को काफलीगैर तहसील के छौना-बिलौरी गांव निवासी 17 वर्षीय रिया पुत्री भगवती प्रसाद की राइंका काफलीगैर पढ़ने जा रही थी। वह 12 वीं की छात्रा है। रास्ते में अचानक बंदरों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। हमले में रिया गंभीर रूप से घायल हो गई।
बंदरों ने आसपास मौजूद अन्य छात्राओं को भी काटने के लिए दौड़ाया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्वजन ने तुरंत रिया को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
इमरजेंसी में नियुक्त डा. साबिया ने बताया कि रिया के नाक पर दो, माथे पर दो तथा ओठ पर टांके लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अंदरूनी चोट कितनी गंभीर है। उधर, ग्रामीणों ने बंदरों के बढ़ते आतंक पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। |