deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पहले फोटोकॉपी शॉप फिर कपड़े की दुकान…ऐसे खड़ा कर दिया जाना माना विशाल मेगा मार्ट और V2 Retail; कौन हैं राम चंद्र अग्रवाल?

cy520520 2025-10-3 20:36:33 views 707

  विशाल मेगा मार्ट फोटोकॉपी शॉप से रिटेल साम्राज्य तक राम चंद्र अग्रवाल की प्रेरणादायक कहानी





नई दिल्ली। विशाल मेगा मार्ट आज देशभर में फेमस है। यहां आपको कपड़े, साबुन, जूते, बर्तन, खिलौने से लेकर हर वो चीज मिल जाती है, जो आम आदमी की जरूरत है। ये इसलिए भी ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है, क्योंकि एक ही दुकान में आपको अपने जरूरत की हर चीज मिल जाती है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इसके पीछे का मास्टरमाइंड कौन है? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

राम चंद्र अग्रवाल (Ram Chandra Aggarwal Success Story) केवल बिजनेसमैन नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो कुछ बड़ा करने का ख्वाब देखते हैं। उन्होंने विशाल मेगा मार्ट के अलावा वी टू रिटेल (V2 Retail) की भी शुरुआत की है। वी टू रिटेल वहीं कंपनी है, जिसके शेयर ने आज ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है।



शायद ही कभी किसी ने सोचा हो कि फोटोकॉपी शॉप चलाने वाला लड़का कभी करोड़ों कंपनी का मालिक बनेगा। आइए जानते हैं कि उन्होंने कैसे विशाल मेगा मार्ट की शुरुआत की।
कैसे हुई Vishal Mega Mart की शुरुआत?

बचपन में पोलियो होने के कारण वे जिंदगी भर के लिए दिव्यांग हो गए। दिव्यांग होने की वजह बचपन से ही उन्हें कई परेशानियों से जूझना पड़ा। ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद उन्हें चार पैसे कमाने के लिए फोटोकॉपी शॉप की शुरुआत करनी पड़ी। क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति उस समय इतनी अच्छी नहीं थी।



यह भी पढ़ें- Taj Hotel Success Story: 10 रुपये किराया और 17 मेहमान.. ऐसे शुरू हुआ दुनिया का जाना-माना ‘ताज’, देखें सफलता की पूरी कहानी



फोटोकॉपी शॉप में उन्होंने एक साल काम किया, जिसके बाद उन्होंने कोलकाता में 15 साल के कपड़ों की दुकान खोली। इस दुकान के जरिए उन्हें ग्राहकों के व्यवहार और व्यापार के बारे में काफी कुछ जानने को मिला। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में विशाल रिटेल की शुरुआत की। उन्होंने अपना ये बिजनेस दिल्ली में शुरू किया। जब उनका ये बिजनेस लोगों के बीच मशहूर होने लगा, तब उन्होंने इसका नाम विशाल रिटेल से विशाल मेगा मार्ट रख दिया।



उन्होंने अपने शॉप की और ब्रांच खोलने के लिए बैंकों से भारी लोन भी लिया।
क्यों बेचना पड़ा बिजनेस?

साल 2008 में स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट आई। इससे विशाल मेगा मार्ट को 750 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। कंपनी दिवालिया के लगभग करीब आ गई थी। इस समय राम चंद्र ने कंपनी को बेचने का निर्णय लिया। उन्होंने श्रीराम ग्रुप (Shri Ram Group) और टीपीजी कैपिटल (TPG Capital) को विशाल ब्रांड 70 करोड़ रुपये में बेच दिया। लेकिन उनका ये सफर यहीं खत्म नहीं हुआ।


नया दिन, नया सफर

उन्होंने वी टू रिटेल का पहला स्टोर में जमशेदपुर में शुरू किया था। साल 2013 में उनके इस स्टोर ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाया था। रिटेल बिजनेस में राम चंद्र के इस कमबैक ने सभी को हैरान कर दिया। साल 2014 में उनके बिजनेस ने 225 करोड़ रुपये का टर्नओवर क्रॉस कर दिया था।

साल 2024 में वी टू रिटेल के भारत में 150 से ज्यादा स्टोर मौजूद है। आज राम चंद्र अग्रवाल की नेटवर्थ 5600 करोड़ से ज्यादा है। हालांकि ये आंकड़ा अनुमानित है।



उनके इस बिजनेस में उनकी पत्नी उमा अग्रवाल डायरेक्टर के रूप में काम करती है। वहीं उनका बेटा आकाश भी यहां डायरेक्टर के रूप में काम करता है आज शेयर बाजार में वी टू रिटेल काफी चर्चा में है।
V2 Retail ने बनाया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड

राम चंद्र की कंपनी वी टू रिटेल के शेयर ने आज 2,348.90 रुपये प्रति शेयर पहुंचकर ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है। दोपहर 12.41 बजे अभी एनएसई पर इसके एक शेयर की कीमत 2200 रुपये से ज्यादा दर्ज की गई है। इसके शेयर में आज 76.60 रुपये की बढ़ोतरी है, जो 3.53 फीसदी है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67207