deltin33 • 2025-11-27 06:37:05 • views 992
विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरिकाम को रजिस्ट्री की प्रति सौंपते हुए तहसीलदार नेहा सहारन व नायब तहसीदार उमेश कुमार।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पद्म भूषण सम्मानित एवं विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मैरीकाम ने पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली की सराहना की। कहा कि यह पहल आम नागरिकों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से अब उन्हें तहसील कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ते, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत होती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रजिस्ट्री कार्य में आई पारदर्शिता
मुक्केबाज एमसी मैरीकाम ने बुधवार को ग्रीन फील्ड के सेक्टर-46 में आनलाइन रजिस्ट्री कराकर प्रापर्टी बेची है। मैरीकाम ने आगे कहा कि पूरी प्रक्रिया के डिजिटल होने से रजिस्ट्री कार्य में पारदर्शिता और सुगमता आई है। दस्तावेज का आनलाइन सत्यापन हो रहा है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रणाली नागरिकों के अनुभव को और सहज बनाएगी तथा सरकारी सेवाओं में तकनीकी रूपांतरण को और गति प्रदान करेगी। इस मौके पर तहसीलदार नेहा सहारन और नायब तहसीलदार उमेश कुमार ने उन्हें बड़खल उपमंडल स्थित अपने कार्यालय में रजिस्ट्री सौंपी |
|