deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कहीं 2003 की सूची में नाम गायब, कहीं वर्तमान सूची में पते का नहीं मिल रहा मिलान; SIR प्रक्रिया में बढ़ी मुश्किलें

Chikheang 2025-11-27 06:37:03 views 350

  

गाजियाबाद में बीएलओ को फार्म जमा करते लोग। जागरण



जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का एसआईआर किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना है। खासतौर पर ऐसे मतदाता जिनका दो जगह मतदाता सूची में नाम है, उनका नाम सिर्फ एक जगह ही दर्ज हो यह सुनिश्चित करना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसके लिए बीएलओ वर्ष 2003 और वर्तमान की मतदाता सूची से मतदाताओं का मिलान कर रहे हैं, उनसे गणना प्रपत्र भरकर जमा करने के लिए कह रहे हैं लेकिन बीएलओ के पास वर्तमान में जो मतदाता सूची है, उसमें कई तरह की खामियां हैं, इससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है।
2003 की सूची से नाम ढ़ूढना बना परेशानी

मतदाताओं को सबसे अधिक परेशानी 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने में हो रही है। इसके अलावा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में न होने, उनका पता गलत दर्ज होने और फोटो पहचान में न आने जैसी समस्याएं भी आ रही हैं। इससे गणना प्रपत्र तो 98 प्रतिशत से अधिक वितरित किए जा चुके हैं लेकिन अब तक जमा 50 प्रतिशत भी नहीं हो सके हैं, इससे बीएलओ के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।

गार्डन एक्सटेंशन-वन में रहने वाले 78 वर्षीय राम अवतार सिंह का कहना है कि वह मकान नंबर बी-35 में वर्ष 2011 से रह रहे हैं। वह पत्नी कविता सिंह का गणना प्रपत्र भरने पहुंचे, तो बीएलओ ने मतदाता पहचान पत्र मांगा। पहचान पत्र न होने पर फार्म भरने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि वह हर चुनाव में मतदाता सूची में नाम के आधार पर वोट भी डालती हैं।

वहीं, राजपाल सिंह ने बताया कि बीएलओ ये तक नहीं बता पा रहे हैं कि किस वार्ड में उनका वोट है। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो बी-ब्लाक मकान नंबर 112 में रहने वालीं अदिति तंवर ने बताया कि उनका सूची में नाम तो है, लेकिन पता गलत आ रहा है।
BLO से किए सवाल

सूची में नाम नहीं होने से लोग बीएलओ से कई तरह के सवाल कर रहे हैं, लेकिन वह भी उनके जवाब नहीं दे पा रहे हैं। वर्ष 2003 की सूची में नाम नहीं होने से भी लोगों को वोट कटने का डर सता रहा है। जिनका सूची में नाम नहीं है वह नया वोट बनवाना चाहते हैं।

दोपहर को गणना प्रपत्र जमा करने पहुंचे हरीश हितैषी ने बताया कि वह सिद्धार्थ इंटर कालेज के उपाध्यक्ष हैं और जटवाड़ा में रहते है। उनका नाम 2003 की मतदाता सूची और वर्तमान मतदाता सूची दोनों में ही शामिल है, उन्होंने अपना गणना प्रपत्र भरकर जमा कर दिया है, किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ा है। फार्म भरने में बीएलओ ने भी मदद की है।

समय दोपहर : 2:40 बजे : श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, लोहिया नगर
गणना प्रपत्र जमा करने का कार्य कर रहे बीएलओ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने 957 गणना प्रपत्र वितरित कर दिए हैं लेकिन 400 गणना प्रपत्र भी अब लोगों ने जमा नहीं किए हैं। जिस क्षेत्र की जिम्मेदारी उनके पास हैं, वहां पर कई ऐसे परिवार हैं, जहां पर पति और पत्नी दोनों ही नौकरी पर जाते हैं तो वह अब तक गणना प्रपत्र जमा नहीं कर सके है।

समय दोपहर : 2:55 बजे : राणा प्रताप हायर सेकेंड्री स्कूल, लोहिया नगर
दोपहर के वक्त गणना प्रपत्र जमा करने के लिए लाेग मतदेय स्थल पर नजर आए। सुपरवाइजर सीमा बंसल ने बताया कि गणना प्रपत्र घर - घर जाकर बांटे गए हैं, गणना प्रपत्र प्राप्त करने के लिए भी बीएलओ को घर - घर जाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा एक निश्चित समय मतदेय स्थल पर मौजूद रहकर गणना प्रपत्र जमा करने का निश्चित किया गया है, जिससे कि बीएलओ तक आसानी से मतदाता पहुंच सकें।

त्योड़ी-7 बिस्वा गांव में बूथ पर बुधवार को एसआइआर फार्म जमा करने का काम चल रहा था। दोपहर को महिला फातिमा पहुंचीं। उन्होंने पिछले चुनाव में मतदान किया था, लेकिन 2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं था। फातिमा बरेली की रहने वाली है। उनकी शादी यहां हुई है। ऐसे में अधिकारियों ने उनसे अपने स्वजन में माता-पिता के वोट आइडी का नंबर मंगाया।
आधार संख्या का कॉलम बना पहेली

मतदाताओं को दिये जा रहे फार्म में आधार संख्या भरने का कॉलम है। लेकिन इसमें वैकल्पिक लिखा हुआ है। बुधवार को त्योड़ी-13 बिस्वा को गांव का सलीम बूथ पर आया और कहा कि साहब क्या फार्म में आधार संख्या भरनी जरूरी है। इसपर तहसीलदार नेकहा कि यदि आधार संख्या है तो भर दीजिए कुछ ही देर में महिला रूबिना भी आई। उन्हें दो-तीन बिंदुओं पर समस्या थी। बीएलओ ने उन्हें समझाया, जिसमें बाद फार्म भरकर जमा किया।

मोदीनगर थाने के निकट बनाए गए केंद्र पर बेगमाबाद के लोगों ने बुधवार को फार्म जमा किये। सुबह बीएलओ ने फार्म गांव में जाकर घर-घर जमा किये। दोपहर को लोग बूथ पर पहुंचे। अधिकांश लोगों के फार्म भरे हुए थे। एक-दो व्यक्ति ऐसे आए, जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं था।
मतदाता गणना प्रपत्र से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
सवाल : यदि कोई मतदाता का परिवार बाहर गया है तो गणना प्रपत्र कैसे प्राप्त करेगा?

जवाब : बीएलओ मतदाता के घर के दरवाजे के नीचे से गणना प्रपत्र डालकर जाएगा। गणना प्रपत्र देने के लिए बीएलओ तीन बार घर आएगा। प्रपत्र केवल मतदाता या परिवार के सदस्य को ही दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मतदाता ऑनलाइन भी गणना प्रपत्र भर सकते हैं:
https://voters.eci.gov.in
https://ceouttarpradesh.nic.in
सवाल : ऑनलाइन भरे गए गणना प्रपत्र का सत्यापन कौन करेगा?

जवाब : मतदाता द्वारा भरा गया प्रपत्र सीधे बीएलओ ऐप में दिखाई देगा और बीएलओ घर जाकर उसका सत्यापन करेगा।
सवाल : गणना प्रपत्र में क्या जानकारी मांगी गई है?

जवाब : प्रपत्र में 27-10-2025 की वोटर लिस्ट में उपलब्ध विवरण (नाम, ईपिक नंबर, पता, मतदान केंद्र, विधानसभा, राज्य और फोटो) प्रीफिल्ड होगा। इसके बाद मतदाता को जन्मतिथि, आधार संख्या (वैकल्पिक), मोबाइल नंबर, माता-पिता/पति-पत्नी का नाम व ईपिक नंबर (यदि उपलब्ध हो), 2003 की मतदाता सूची का विवरण, तथा रिश्तेदार की जानकारी भरनी होती है।
सवाल : जो मतदाता गणना प्रपत्र जमा नहीं करेंगे, उनका नाम सूची में रहेगा या नहीं?

जवाब : जिनका प्रपत्र जमा नहीं होगा, उन्हें बीएलओ पड़ोसियों से जानकारी लेकर अनुपस्थित/शिफ्टेड/मृत्यु/रिपीटेड श्रेणी में चिह्नित करेगा। यह जानकारी CEO यूपी की वेबसाइट पर प्रारूप निर्वाचक नामावली में प्रदर्शित की जाएगी और बीएलओ ऐप में दर्ज की जाएगी।
सवाल : यदि किसी मतदाता का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है तो क्या करना होगा?

जवाब : ऐसे मतदाता 2025 की सूची के आधार पर अपनी सामान्य जानकारी भरकर गणना प्रपत्र बीएलओ को दें। प्रारूप सूची जारी होने के बाद नोटिस अवधि में दस्तावेज प्रदान कर सकते हैं।
सवाल : यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है और जोड़ना हो तो क्या करना होगा?

जवाब : ऐसे मतदाता प्रारूप-6 में घोषणा पत्र के साथ आवेदन देकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
129588