search

बाप रे बाप! इतने घंटे की है रणवीर सिंह की फिल्म Dhurandhar, गदर- देवदास और वीर जारा से निकलेगी आगे?

cy520520 2025-11-27 04:36:30 views 452
  

इतने घंटे की फिल्म है \“धुरंधर\“? / फोटो- Instagram  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT प्लेटफॉर्म के आने के बाद अब थिएटर्स में फिल्म की लेंथ काफी कम हो गई है। एक जमाना हिंदी सिनेमा में ऐसा था, जब मेकर्स 3 घंटे से कम की फीचर फिल्म नहीं बनाते थे, लेकिन अब बदलती ऑडियंस के साथ मेकर्स ने खुद को भी बदला और फिल्में अब 2 से ढाई घंटे से ऊपर बहुत ही मुश्किल से जाती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि, आदित्य धर का मानना शायद कुछ अलग है। उन्हें लगता है कि अगर कहानी अच्छी हो तो दर्शक खुद ब खुद थिएटर की तरफ न सिर्फ आते हैं, बल्कि बैठकर पूरी फिल्म का आनंद भी लेते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उनकी अपकमिंग स्पाई ड्रामा फिल्म \“धुरंधर\“ है, जिसका रनिंग टाइम देवदास और गदर से भी ज्यादा है।
\“धुरंधर\“ का रन टाइम क्या है?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म का रनिंग टाइम फिलहाल 3 घंटे 32 मिनट यानी कि 212 मिनट है। 25 साल में ये 24वीं ऐसी फिल्म है, जिसकी लेंथ तीन घंटे से ज्यादा की है। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अगले 10 दिनों में \“धुरंधर\“ का थिएटर में रनिंग टाइम कितना है, इसका फैसला फाइनल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Dhurandhar के डायरेक्टर ने सस्पेंस से उठाया पर्दा, Ranveer Singh नहीं निभा रहे मेजर मोहित शर्मा का किरदार

अगर \“धुरंधर\“ का रनिंग टाइम नहीं बदलता है, तो ये रणवीर सिंह के करियर के सबसे लंवी फिल्म होगी। क्योंकि दिल धड़कने दो से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, पद्मावत और किल दिल सभी 3 घंटे से कम समय लेने वाली फिल्में हैं।

  
देवदास-LOC कारगिल को छोड़ सकती है पीछे

आपको बता दें कि अगर रणवीर सिंह की \“धुरंधर\“ के रन टाइम में अगर बिल्कुल भी कांट छांट नहीं होती है, तो ये सिनेमाघरों में लॉन्ग रनिंग फिल्मों के मामले में शाह रुख खान की \“कभी खुशी कभी गम\“, ( 3 घंटे 30 मिनट) \“देवदास\“(3 घंटे 4 मिनट), \“वीर जारा( 3 घंटे 12 मिनट)\“, \“स्वदेस\“(3 घंटे और 15 मिनट), जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी।



रणवीर सिंह-सारा अर्जुन स्टारर धुरंधर 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मूवी का हाल ही में कव्वाली ट्रैक रिलीज किया गया, जो फैंस को काफी पसंद आया।

यह भी पढ़ें- YouTube पर आते ही छाया रणवीर की Dhurandhar का कव्वाली ट्रैक, सुनते ही भूल जाएंगे \“सैयारा\“ के गाने
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146270

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com