search

Grow Share Price: ग्रो शेयर में फिर उछाल, क्या तिमाही नतीजे के बाद और भी मिलेगा मुनाफा?

cy520520 2025-11-27 01:58:58 views 491
  

ग्रो के शेयर (Billionbrains Share Price) लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद शुक्रवार सुबह लगभग 7% तक उछल गए।



नई दिल्ली। ग्रो के शेयर (Billionbrains Share Price) लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद शुक्रवार सुबह लगभग 7% तक उछल गए। निवेशक कंपनी के आगामी तिमाही नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। 30 सितंबर को समाप्त होने वाली अवधि के तिमाही और छमाही आंकड़ों को मंजूरी देने के लिए बोर्ड की बैठक 21 नवंबर को होगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी के शेयर 6.30% की बढ़त के साथ 166.44 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। ग्रो के प्रदर्शन को लेकर बढ़ती उम्मीदों के बीच यह उछाल आया है।

हाल ही में लिस्ट होने के बाद से, इस शेयर में IPO के बाद की बड़ी तेजी देखी गई है। हाल की कुछ कमजोरी मुनाफावसूली के कारण आई है, जो एक छोटी अवधि के गिरावट के बाद शुरू हुई थी। उस थोड़े समय के सुधार के बाद, यह उछाल नई खरीदारी की दिलचस्पी का संकेत देता है।
ग्रो की क्या है मजबूती

विश्लेषकों का कहना है कि ग्रो का एक प्रमुख आकर्षण उसका मजबूत प्लेटफॉर्म और बड़ा सक्रिय ग्राहक आधार है। कंपनी ने अपनी डिजिटल उपस्थिति मजबूत की है और इसे भारत के पूंजी बाजारों में बढ़ती खुदरा भागीदारी का एक प्रमुख सोर्स माना जा रहा है। आगामी परिणामों से यह साफ हो सकता है कि इसके रेवेन्यू और मार्जिन प्रॉफिट में बदलाव हो रहा है या नहीं।

इस कदम के पीछे एक और तकनीकी पहलू है। चूंकि शेयर का फ्री फ्लोट अभी भी अपेक्षाकृत कम है और हाल ही में लिस्टिंग में भारी बढ़त हुई है, इसलिए खरीदारी का मामूली प्रवाह भी शेयर की कीमत को काफी बढ़ा सकता है।
इस तेजी में जोखिम भी?

दो दिनों की कमजोरी के बाद, निवेशक मौजूदा तेजी को एक अवसर के रूप में भी देख सकते हैं। हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि इस तेजी में जोखिम भी हो सकते हैं। कमाई और भविष्य की विकास अपेक्षाओं के आधार पर, ग्रो पहले से ही प्रतिस्पर्धियों की तुलना में उच्च मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है।

यदि कंपनी विकास करने में असफल रहती है, या ब्रोकरेज व्यवसाय में विनियामक/अशांति बढ़ जाती है, तो धारणा उलट सकती है।

सरल शब्दों में कहें तो, दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले ग्रो के शेयरों में तेजी देखने को मिल रहीहै और निवेशकों को मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। लेकिन दूसरी ओर, भविष्य की वृद्धि का ज़्यादातर हिस्सा पहले ही तय हो चुका है, जिससे बाजार किसी भी गलती के प्रति ज़्यादा संवेदनशील हो जाता है।

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“


(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145847

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com