search

20 हजार रुपये की र‍िश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा गया मत्स्य विभाग का कर्मचारी, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से खलबली

LHC0088 2025-11-27 01:50:58 views 822
  



जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। मत्स्य विभाग में समिति पंजीकृत करने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने वाले निरीक्षक संजीव कुमार को बरेली एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वह ददरौल के रोशनगर गांव निवासी निषाद पार्टी के कार्यकर्ता महेश कश्यप से जजी परिसर में 20 हजार रुपये एडवांस ले रहा था, तभी तभी टीम के सदस्यों ने उसे धर दबोचा। आरोपित को तिलहर थाने ले जाया गया है, जहां उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मत्स्य विभाग में पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले तालाबों के पट्टे समिति को दिए जाते हैं। जिसके पंजीकरण के लिए महेश कश्यप ने गत वर्ष नवंबर में आवेदन किया था, लेकिन मत्स्य निरीक्षक संजीव कुमार उनको लगातार टरका रहा था। पिछले माह धनतेरस पर उसने महेश से एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। महेश ने असमर्थता जताई तो 80 हजार रुपये मेें से एक रुपया भी कम लेने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद महेश ने बरेली एंटी करप्शन टीम के पास शिकायत की।

बुधवार दोपहर संजीव ने एडवांस में 20 हजार रुपये लेकर आने के लिए कहा तो शिकायकर्ता ने टीम को सूचना दी, जिसके बाद सदस्य यहां विकास भवन के पास पहुंचे। महेश के काल करने पर संजीव कार्यालय से बाहर आया और उनको जजी परिसर में ले गया। यहां उसने रुपये हाथ में लेने की बजाय पैंट की जेब में रखने के लिए कहा, जैसे ही महेश ने रुपये रखे वहां पर मौजूद टीम के सदस्यों ने संजीव को धर दबोचा। उसे तिलहर थाने ले जाया गया, जहां हाथ धुलाने पर पानी का रंग लाल हो गया।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148496

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com