कंटेनर में लगी भीषण आग।
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मप्र के मुरैना में केबीएल फैक्ट्री के सामने जरेरुआ रोड पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब स्क्रैप टायरों से भरे एक कंटेनर में अचानक भीषण आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि चलते वाहन में बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कंटेनर लोहगढ़ के पास स्थित टायर फैक्ट्री की ओर जा रहा था, लेकिन मंज़िल तक पहुंचने से पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पानी और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश की, मगर टायरों में लगी तेज लपटों के कारण सभी प्रयास विफल रहे।
आग की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गर्मी से कई टायर फट गए और कुछ ही देर में पूरा वाहन जलकर राख हो गया।
दो दिन पहले भी लगी थी आग
स्थानीय लोगों के अनुसार, दो दिन पहले भी इसी इलाके में एक अन्य वाहन में आग लगने की घटना हो चुकी है। लोगों का आरोप है कि इंडस्ट्रियल एरिया होने के बावजूद यहां फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। |