Dumraon Vidhan sabha Chunav result 2025
डिजिटल डेस्क, डुमरांव। डुमरांव विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है। जिला बक्सर लगता है। ये बक्सर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली कॉनस्टुएंसी है। 1951 में हुए यहां पहले चुनाव में कांग्रेस के हरिहर प्रसाद सिंह विधायक बने थे। 2020 में यहां से सीपीआई एमएल एल के अजीत कुशवाह ने विधायक बने थे। इस सीट पर 6 नवंबर 2025 को पहले चरण में मतदान करवाया गया था। चुनाव का रिजल्ट (Dumraon vidhan sabha Election Result) घोषित हो गया है विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रिजल्ट घोषित, राहुल कुमार की जीत
इस सीट पर 29 राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। जेडीयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने CPIMLL के प्रत्याशी डॉ. अजीत कुमार सिंह को 2105 वोटों से हरा दिया है।
प्रत्याशी के अनुसार वोटो की संख्या
- राहुल कुमार सिंह: 79411 वोट-जीते
- डॉ. अजीत कुमार सिंह- 77306 वोट- हारे
Dumraon vidhan sabha Election Result 2025
इस बार बिहार की डुमरांव विधानसभा सीट से फिर से अजीत कुशवाह, JDU के प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी के ददन यादव, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मृत्युंजय कुमार सिंह और जन सुराज पार्टी के शिवांग विजय सिंह विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
कुल 16 कैंडिडेट्स लड़ रहे चुनाव
आपको बता दें कि बिहार की डुमरांव सीट अनारक्षित सीट है। चुनाव लड़ने के लिए कुल 25 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से 22 कैंडिडेट्स के आवेदन स्वीकार हुए थे। 2 कैंडिडेट्स के आवेदन निरस्त कर दिए गए वहीं एक आवेदक ने अपना आवेदन वापस लिया है। 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। |