मौलाना तौकीर रजा
जागरण संवाददाता, बरेली। उपद्रव के आरोपित मौलाना तौकीर रजा की फिर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत कोर्ट में मंजूर हो गई। अब मौलाना को नौ दिसंबर तक जेल में ही रहना होगा। अगली सुनवाई नौ दिसंबर को होना नियत है। आरोपित की अभी कई मुकदमों में जमानत भी नहीं हो सकी है। पुलिस का तर्क है कि यदि मौलाना बाहर आया तो साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा ने कानपुर के आइ लव मुहम्मद पोस्टर की आड़ में विवाद कराया था। उसके आवाह्न पर आई भीड़ ने न सिर्फ शहर में उपद्रव किया बल्कि पुलिस पर भी पथराव, फायरिंग की। इसके अलावा उपद्रवियों ने कुछ दुकानदारों की दुकानों को भी तोड़ा था। पुलिस के उपकरण भी लूट कर फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के दौरान बरामद किया।
मामले में पुलिस की तरफ से पांच थानों कोतवाली, बारादरी, किला, कैंट और प्रेमनगर में 10 मुकदमे पंजीकृत किए गए थे। इसमें से सात मुकदमों में मौलाना तौकीर का नाम खोला गया। बाकी के तीन मुकदमों में विवेचना के दौरान मौलाना का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने उपद्रव के अगले दिन 27 सितंबर को मौलाना तौकीर को गिरफ्तार किया और फतेहगढ़ जेल भेज दिया। तब से मौलाना उसी जेल में बंद है।
इसके अतिरिक्त पुलिस कुल 92 लोगों को जेल भेज चुकी है। पिछली बार 17 नवंबर को हुई मौलाना की रिमांड को भी कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। इस बार भी मंगलवार को उसकी आनलाइन पेशी की गई। कोर्ट ने आरोपित मौलाना की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत को मंजूर कर दिया है। अब मौलाना नौ दिसंबर तक जेल में ही बंद रहेगा। अगली सुनवाई नौ दिसंबर को ही होनी है।
यह भी पढ़ें- नया निशाना: दो शापिंग कॉम्प्लेक्स के बाद अब फाईक इन्क्लेव की बारी, बीडीए ने की 25 अवैध भवन गिराने की तैयारी
यह भी पढ़ें- उपद्रवी मौलाना तौकीर के करीबी नफीस और उसकी बीवी पर वक्फ की संपत्ति हड़पने का मुकदमा दर्ज |