deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

इथियोपिया ज्वालामुखी की राख दिल्ली के आसमान से कब होगी साफ? फ्लाइट में देरी के बीच IMD ने दी बड़ी जानकारी

Chikheang Yesterday 20:47 views 877

इथियोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से बना राख का बादल दिल्ली तक पहुंच गया है, जिससे एयर पॉल्यूशन को लेकर चिंता बढ़ी है। लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि यह बादल ज्यादा देर भारत में नहीं रहेगा और मंगलवार शाम 7:30 बजे तक पूरी तरह देश से बाहर निकल जाएगा।





IMD ने दी ये जानकारी





IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि राख के दिखने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि यह बहुत ऊंचाई पर है और दिल्ली के पॉल्यूशन लेवल से काफी ऊपर घूम रहा है। उन्होंने कहा कि, इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से उठी राख भारत के ऊपर तक पहुंच जरूर गई है, लेकिन इसका असर केवल ऊपरी ट्रोपोस्फीयर में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह राख सिर्फ ऊंचाई पर मौजूद है, इसलिए इसका हवा की गुणवत्ता या भारत के मौसम पर कोई असर नहीं पड़ रहा। हां, फ्लाइट ऑपरेशन पर इसका असर दिख रहा है, क्योंकि विमान इसी ऊंचाई पर उड़ते हैं।” उन्होंने आगे बताया कि अनुमान के मुताबिक यह राख शाम तक पूरी तरह चीन की दिशा में आगे बढ़ जाएगी।





हालांकि ज्वालामुखी की राख का असर कम है, फिर भी दिल्ली की हवा की हालत खराब बनी हुई है। मंगलवार सुबह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास घना स्मॉग दिखाई दिया। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 328 दर्ज किया गया, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा है।





एविएशन सेफ्टी पर सबसे बड़ा खतरा




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/punjab-completely-banned-sale-of-meat-alcohol-tobacco-in-3-new-holy-cities-talwandi-sabo-golden-temple-anandpur-sahib-article-2293361.html]पंजाब के 3 नए पवित्र शहरों में मीट, शराब और तंबाकू की बिक्री पर लगा पूरी तरह बैन, कौनसे हैं ये शहर?
अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:15 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mamata-banerjee-says-will-shake-the-foundation-of-bjp-all-over-india-west-bengal-cm-warning-on-sir-controversy-article-2293327.html]West Bengal SIR News: \“पूरे भारत में BJP की नींव हिला दूंगी\“; बंगाल में SIR विवाद पर ममता बनर्जी की बड़ी चेतावनी
अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-high-court-rules-ed-can-attach-assets-tied-to-forgery-cheating-under-pmla-article-2293253.html]\“फायदा भी अपराध की कमाई माना जाएगा\“, 2,400 करोड़ के सट्टेबाजी घोटाले पर HC का बड़ा फैसला
अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 3:39 PM



हालांकि ज्वालामुखी की राख से भारत की हवा की गुणवत्ता पर कोई खास असर नहीं पड़ा है, लेकिन हवाई यात्रा की सुरक्षा पर बड़ा खतरा बन गया है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला कि इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से उठी राख भारतीय हवाई क्षेत्र की तरफ बढ़ रही है। इसके बाद डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने सोमवार को तुरंत अलर्ट जारी किया।





इस राख के कारण कई फ्लाइटें- खासकर भारत और गल्फ देशों के बीच चलने वाली—







  • लेट हुईं,
  • उनके रूट बदले गए, या
  • उन्हें रद्द करना पड़ा।






DGCA ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि राख वाले क्षेत्रों से पूरी तरह दूर रहें, फ्लाइट के रास्ते सुरक्षित ज़ोन में शिफ्ट करें, और रियल-टाइम अपडेट के हिसाब से फ्यूल प्लानिंग करें। विशेषज्ञों ने कहा कि भले ही यह राख भारत की हवा को ज़्यादा प्रदूषित नहीं करेगी, लेकिन सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) का बढ़ा स्तर ऊँचे इलाकों—जैसे नेपाल, हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के तराई ज़ोन—पर हल्का असर डाल सकता है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128212