search

Mass Jathara On OTT: कब और कहां देखें रवि तेजा की मास एंटरटेनर, थिएटर के बाद अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल

cy520520 2025-11-25 19:07:03 views 799
  

कब और कहां रिलीज होगी रवि तेजा की मास जथारा



एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। साउथ स्टार रवि तेजा के फैंस के लिए खुशखबरी है। क्योंकि उनकी एक्शन एंटरटेनर मास जथारा अब अपने OTT डेब्यू के लिए तैयार है। यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। खबर है कि जिस प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म रिलीज होने जा रही है उसने फिल्म के सिनेमाघरों में आने से पहले ही स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए थे, जो शुरुआती भरोसे और मजबूत डिजिटल डिमांड का संकेत है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कब और कहां रिलीज होगी मास जथारा

31 अक्टूबर, 2025 को थिएटर में रिलीज हुई, मास जथारा को मिले-जुले रिव्यू मिले, लेकिन इसने आम सिनेमा के दर्शकों के बीच काफी चर्चा पैदा की, खासकर इसके एक्शन-हैवी डिजाइन और रवि तेजा की सिग्नेचर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस को लेकर। OTT रिलीज से अब उम्मीद है कि फिल्म को उन दर्शकों के बीच यह और भी चर्चा पैदा करेगी जो शायद इसे बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए हों। फिल्म 28 नवंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगी।

  

यह भी पढ़ें- Single Papa OTT Release: छोटा पैकेट और बड़ा धमाका कुणाल खेमू की नई वेब सीरीज, कब और कहां होगी स्ट्रीम?
क्या है फिल्म की कहानी

कहानी लक्ष्मण भेरी (रवि तेजा) के बारे में है, जो एक अनाथ है और उसे उसके चाचा ने पाला है, जो वारंगल में रेलवे सब-इंस्पेक्टर के तौर पर काम करते हैं। उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसका ट्रांसफर अदिविवरम में होता है। यह इलाका अपने बड़े पैमाने पर गांजा स्मगलिंग नेटवर्क के लिए बदनाम है। वहां, लक्ष्मण खुद को केजी रेड्डी नाम के एक ताकतवर सिंडिकेट के खिलाफ पाता है, जिसका रोल नवीन चंद्र ने किया है।

  

टेंशन तब बढ़ जाता है जब लक्ष्मण कोलकाता जाने वाली एक बड़ी खेप को रोक लेता है, जिससे जमीन पर कब्जे के लिए एक हिंसक लड़ाई शुरू हो जाती है। श्रीलीला ने तुलसी का रोल किया है, जो लक्ष्मण की लव इंटरेस्ट है, जो कहानी में रोमांटिक राहत और इमोशनल टेक्सचर जोड़ती है। एक कमर्शियल एंटरटेनर के तौर पर बनाई गई, मास जथारा में हाई-वोल्टेज फाइट सीक्वेंस, ड्रामैटिक टकराव और जबरदस्त गाने-बजाने के पल हैं, जो उन दर्शकों के लिए है जो मास सिनेमा देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें- OTT पर रिलीज के लिए तैयार Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari, कब और कहां देखें वरुण-जाह्नवी की रोम-कॉम मूवी?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145979

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com