Prayagraj Police Encounter प्रयागराज के थरवई में पुलिस मुठभेड़ में घायल 25 हजार का इनामी बदमाश। सौजन्य : पुलिस मीडिया सेल
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सिंगरामऊ पुलिया स्थित अंडरपास हाइवे के पास सोमवार देर रात थरवई पुलिस की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश में पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी गोली चलाई। इसमें बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कई जिलों में 19 मुकदमे दर्ज हैं
घायल बदमाश मोनू पाल पुत्र देवमुनि पाल निवासी मोऊद्दीन का पुरा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर के पास से तमंचा, कारतूस, 24 मोबाइल फोन और स्कूटी बराबर की गई है। 25 हजार रुपये के इनाम घोषित इस अपराधी के खिलाफ कई जिलों में 19 मुकदमे दर्ज हैं।
वाहनों की जांच के दौरान स्कूटी से भाग रहा था
सिकरामऊ पुलिया के पास पुलिस वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। उसी दौरान एक स्कूटी (बिना नम्बर प्लेट) पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अपने आप को घिरता देख संदिग्ध व्यक्ति ने फायरिंग की।
थरवई थाने में लाखों की चोरी का केस दर्ज है
पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान उक्त बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त ने अपना नाम मोनू पाल पुत्र देवमुनि पाल निवासी मोऊद्दीन का पुरा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर बताया। उसके खिलाफ अभी कुछ दिन पहले थरवई थाने में लाखों की चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था।
मोबाइल चोरी में कई बार जेल जा चुका है
डीसीपी गंगानगर ने उसे पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके पास से 24 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह मोबाइल की दुकान में चोरियां करता था, जिसके लिए वह मोबाइल चोरी में कई बार जेल जा चुका है।
चोरी के मोबाइल को औने-पौने दामों पर बेच देता था
वह विभिन्न जनपदों में गूगल मैप के जरिए मोबाइल की दुकानों को खोजकर रेकी करता था। रात में मौका पाकर मोबाइल की दुकान का शटर और दीवार काटकर मोबाइल चोरी करता था। चोरी के मोबाइलों को आते-जाते लोगों को औने-पौने दामों पर बेच देता है और जो पैसा मिलता है उससे अपनी जरूरत व शौक पूरे करता था। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, अमेठी समेत कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज के फाफामऊ गंगा पुल पर भीषण सड़क हादसे में साले-बहनोई की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
यह भी पढ़ें- प्रयागराज जंक्शन ने रचा इतिहास, NCR का सबसे ज्यादा कमाई वाला स्टेशन बना, कानपुर को पछाड़ा |