deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

10.27 करोड़ से होगा यूपी के इस शहर के 5 धर्मस्थलों की सड़कों का चौड़ीकरण, शासन से मिली मंजूरी

cy520520 6 hour(s) ago views 799

  



पंकज त्यागी, मवाना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धर्मार्थ योजना के तहत वर्ष-2025-26 की कार्ययोजना में हस्तिनापुर विधानसभा के पांच धर्मस्थलों के मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को शामिल किया है। जिन्हें 1027.78 लाख रुपये से बनाया जाएगा। जबकि लोकनिर्माण विभाग को इसकी पहली किश्त 416.93 लाख रुपये जारी हो गए हैं। जबकि दो और मार्ग जल्द ही कार्ययोजना में शामिल हो जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा पांच धर्मस्थलों के सात मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव शासन को भेजे थे। जिसमें शासन द्वारा पांच कार्यों को धर्मार्थ योजना के अंतर्गत वर्ष-2025-26 की कार्ययोजना में शामिल कर लिया। जिसमें लतीफपुर से किशनपुर गुरुद्वारा के 1.4 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण 193.91 लाख रुपये की लागत से होगा। जबकि अकबरपुर गढ़ी से आशादेवी मंदिर तक का 1.2 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण 82.68 लाख रुपये की लागत से होगा।

वहीं, तिगरी से पुराना शिव मंदिर के बीच 1.1 किलोमीटर का कार्य 116.60 लाख रुपये की लागत से होगा। फिटकरी में कंठी माता मंदिर तक का 4.5 किलोमीटर तक का मार्ग 472.97 लाख रुपये की लागत से बनेगा। जबकि हस्तिनापुर में मनोहरपुर कालोनी का 1.30 किलोमीटर का मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य 161.62 लाख रुपये की लागत से होगा। जबकि इसका निर्माण लोकनिर्माण विभाग कराएगा। इसके लिए शासन से पहली किश्त 416.93 लाख रुपये जारी हो गए हैं। जल्द ही उक्त कार्य शुरू हो जाएगा।

2104.33 लाख रुपये के दो कार्य शासन के पास प्रस्तावित

जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में एनएच-34 से रहमापुर, माखेनगर हस्तिनापुर के बीच करीब 6.755 किलोमीटर मार्ग के चौड़ी करण और सुदृढीकरण के लिए 1392.72 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा था। जबकि दूसरा कार्य मेरठ-पौड़ी हाईवे से रानी नंगला सैफपुर के बीच करीब 4.1 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 711.61 करोड की लागत का प्रस्ताव भेजा था। हालांकि शासन उक्त दोनों कार्य अभी प्रस्तावित हैं। माना जा रहा इन्हें भी जल्द स्वीकृति मिल जाएगी।

1232.59 लाख रुपये की लागत से तीन मार्ग के चौड़ीकरण का चल रहा कार्य

हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष-2024-25 की कार्य योजना में तीन मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य करीब 1232.59 लाख रुपये की लागत से चल रहे हैं। जिसमें हस्तिनापुर कस्बा चौराहे से पांडेश्वर शिव मंदिर का .7 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण 43.26 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। जबकि कस्बे से जम्बूदीप का 1.8 किलोमीटर मार्ग 93.36 लाख रुपये की लागत से कार्य चल रहा है। वहीं, हस्तिनापुर से सैफपुर कर्मचंदपुर के बीच करीब आठ किलोमीटर व नंगला चांद से मखदूमपुर के बीच 6.735 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य 1095.97 लाख रुपये की लागत से कार्य चल रहा है। यह कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा।  

  


हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में सात सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसमें पांच धर्मस्थलों के मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को शामिल कर लिया है। यह 1027.78लाख रुपये की लागत से बनेंगे। जबकि इसकी पहली किश्त भी जारी हो गई है। जबकि के 2104.33 लाख रुपये के दो और कार्य अभी प्रस्तावित हैं यह जल्द ही कार्ययोजना में शामिल हो जाएंगे। उधर, इस वर्ष भी 1232.59 लाख रुपये तीन सड़क चौड़ीकरण व निर्माण के कार्य पूरे होने के अंतिम दौर में हैं।- दिनेश खटीक, विधायक हस्तिनापुर व जलशक्ति राज्यमंत्री उप्र।



प्रदेश सरकार द्वारा धर्मार्थ योजना के अंतर्गत विधानसभा हस्तिनापुर में वर्ष-2025-26 की कार्य योजना में पांच धर्मस्थलों के मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का शामिल किया गया। यह 1027.78 लाख रुपये की लागत से कार्य होगा। जबकि इसकी पहली किश्त 416.93 लाख रुपये जारी हो गए हैं। जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। - राजीव कुमार, जेई लोकनिर्माण विभाग मेरठ।

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
123751