प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। रालोद सदस्यता अभियान के जरिये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सियासी फसल तैयार करने में जुट गया है। इस दल एनडीए का प्रदेश में मुख्य घटक भले ही हो, मगर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ने मतदाताओं को रिझाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इस चुनाव में जिला पंचायत के अधिक से अधिक सदस्य जीतना मुख्य उद्देश्य है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रालाेद बनाएगा 10 हजार सक्रिय सदस्य
गत मंगलवार को प्रदेश के महासचिव व बृज क्षेत्र के सदस्यता अभियान प्रभारी अरुण चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा 10 हजार सक्रिय सदस्य बनाने के लक्ष्य से अवगत कराया है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि सदस्यता अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों के प्रदर्शन का आंकलन किया जाएगा। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिलाध्यक्ष चौ. हम्बीर सिंह ने पूरा करने का आश्वासन दिया है।
jyotibaphoole-nagar-general,Jyotibaphoole Nagar news,Bank of Baroda merger,Uttar Pradesh Gramin Bank,technical merger,banking services disruption,Amroha bank news,financial transaction issues,rural bank merger,customer impact,bank services update,Uttar Pradesh news
बृज क्षेत्र सदस्यता प्रभारी ने की समीक्षा, जिला पंचायत के चुनावी की तैयारियों में जुटने का आह्वान
अरुण चौधरी ने खैर रोड बाईपास स्थित रालोद कार्यालय पर समीक्षा बैठक में सदस्यता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों की पीठ थपथपाई। साथ ही निष्क्रिय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी भी जताई। उन्होंने विधानसभा स्तर व बूथ स्तर की समीक्षा की। कमजोर कड़ियों को भी तलाशा है। इसकी रिपोर्ट हाईकमान की दी जाएगी।
चौधरी हम्बीर सिंह ने कहा कि वे खुद क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों से संवाद करते हैं। उन्हें रालोद से जोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। जिला पंचायत चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगे। संचालन महानगर अध्यक्ष अब्दुला शेरवानी ने किया। बैठक में पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, प्रदेश महासचिव रामबहादुर चौधरी आदि उपस्थित रहे।
 |