बेतिया में तीन सड़क हादसों में एक की मौत  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से हरसरी गांव निवासी निशांत महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई है।  
 
जानकारी के अनुसार, एसएसबी कैंप के पास ऑटो और बाइक की टक्कर में शिक्षक राजकुमार महतो का पुत्र निशांत गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया। बेहतर इलाज के लिए स्वजन उसे गोरखपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
टेम्पो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी  
 
दूसरी घटना धूमनगर चौक के पास हुई, जहां एक अज्ञात टेम्पो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में सेमरा निवासी मोहम्मद नाजिर और चंदन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।aligarh-city-politics,RLD membership drive, panchayat elections, aligarh news,jayant chaudhary,arun chaudhary,hamber singh,political news,uttar pradesh politics,district panchayat election,rashtriya lok dal,Uttar Pradesh news     
 
दोनों युवकों का एक-एक पैर क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने दोनों को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। तीसरा हादसा अनुमंडल अस्पताल के सामने हुआ। य  
 
  
 
हां तेज रफ्तार बाइक पर नियंत्रण खोने से रानहा पटजिरवा निवासी आकाश घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अबरार ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है और गंभीर रूप से जख्मी दो व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया है।  
 
  
 
   |