जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेल आरक्षण केंद्रों के सिस्टम को अपग्रेड करते हुए जो नया वर्जन लागू किया गया है, वह सोमवार शाम 6:27 बजे लखनऊ सहित देश भर में ठप हो गया। इस कारण रेल आरक्षण से जुड़े काम ठप हो गए। रेलकर्मियों ने जब इसकी शिकायत उच्च स्तर पर अधिकारियों से की तो बताया गया कि यह सिस्टम काम नहीं कर रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुराने सर्वर को ही शुरू करके रेल आरक्षण शुरू किया गया है। नए वर्जन में आइआरसीटीसी के अप्लीकेशन की तरह ही यात्रियों की सारी डिटेल भरने के बाद टिकट जारी होते हैं। इस सिस्टम के लागू होने के बाद आरक्षण केंद्रों के काउंटरों पर तत्काल कोटे का टिकट बनाने में अब पहले से अधिक समय लगता है। अप्लीकेशन में यात्री की पूरी जानकारी भरने के एक मिनट बाद ही टिकट प्रिंट हो पाता है। |