Forgot password?
 Register now

IND A vs AUS A Series का पहला मुकाबला भारतीय टीम जीती, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के सामने कंगारू ढेर_deltin51

Chikheang 7 day(s) ago views 444

  कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच शुरू। जागरण





अंकुश शुक्ल, जागरण, कानपुर। आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला वनडे मैच भारत ए टीम ने जीत लिया है। बुधवार को निर्धारित समय डेढ़ बजे मैच शुरू हुआ। आस्ट्रेलिया ए की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत ए की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की। टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 413 रन का आकड़ा छुआ। वहीं, जवाब में आस्ट्रेलिया  242 रनों पर सिमट गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को भारत ए बनाम आस्ट्रेलिया ए के बीच रिशेड्यूल्ड वनडे मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान फिर गलत साबित हुआ। आसमान खुला रहा और मैच अपने निर्धारित समय पर दोपहर डेढ़ बजे धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ। आसमान से बादल तो नहीं बरसे लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने जरूर रनों की झड़ी लगा दी।
प्रियांश और श्रेयस का शतक

पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाज प्रियांश और कप्तान श्रेयस अय्यर के शतकों और रियान पराग व प्रभसिमरन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारत ए की टीम ने 413 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ग्रीन पार्क के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने वनडे में इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेहमान कंगारू सधी शुरुआत के बाद फिरकी के पेच में फंस गए और पूरी टीम 242 रनों पर पवेलियन लौट गई। इस तरह, मेजबान टीम ने पहला वनडे मुकाबला 171 रनों से जीत लिया। श्रेयस अय्यर को मैन आफ द मैच चुना गया।  


आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर गेंदबाजी की

बारिश के चलते मंगलवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम होने वाला पहला मैच धुल गया था। ऐसे में अगले दिन बुधवार के लिए मैच को रिशेड्यूल किया गया था। बुधवार को मौसम ने साथ दिया और बिना दर्शकों के मैदान पर दोनों टीमें खेलने उतरीं। तय समय पर दोपहर डेढ़ बजे मैच की शुरुआत हुई। इससे पहले मेहमान टीम आस्ट्रेलिया ए ने टास जीतकर भारत ए की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।


पहले विकेट के लिए 135 रनों की मजबूत साझेदारी

भारत ए की सलामी जोड़ी प्रियांश आर्या और विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 20.3 ओवर में 135 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। प्रभसिमरन सिंह ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन का योगदान दिया। वे 21वें ओवर में टाम स्ट्रैकर का शिकार हुए। इसके बाद पिच पर प्रियांश का साथ देने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने तेजतर्रार अंदाज में रन गति को आगे बढ़ाया। प्रियांश आर्या ने 84 गेंदों पर 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। वे कंगारू स्पिनर तनवीर सांघा की गेंद पर बड़ा शाट लगाने के चक्कर में कूपर कोलोनी के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हुए।

nawada-crime,Nawada godown death case,Suicide note found Nawada,Pushpashu Shankar death,Nawada police investigation,Suicide in Nawada,Crime news Nawada,Godown death case,Nawada crime update,Bihar news   
श्रेयस और रियान का धमाकेदार अंदाज

175 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान श्रेयस ने रियान पराग के साथ मिलकर 132 रनों की अहम साझेदारी की। रियान और श्रेयस ने दोनों छोर से धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। टीम को 307 पर पहुंचाकर रियान पराग (67) टाड मर्फी की गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क के हाथों कैच आउट हुए। रियान ने अपनी आतिशी पारी में पांच छक्के और पांच चौके जड़े। रियान के आउट होने के बाद कप्तान का साथ देने आए आयुष बडोनी ने भी टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी की। इसी बीच कप्तान श्रेयस अय्यर ने 12 चौके और चार छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। श्रेयस को लियम स्टाक ने 47वें ओवर में मैंकेजी हार्वे के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान के आउट होने के बाद आयुष (50) और सूर्यांश (0) पर कंगारू कप्तान विल सदलैंड की गेंद पर आउट हुए। निशांत (11) और रवि विश्नोई (1) पर नाबाद रहे। भारत ए ने 50 ओवर में छह विकेट खोकर 413 रनों का विशाल स्कोर बनाया।


स्पिनरों के फेर में फंसे कंगारू

भारत ए के 413 रनों के रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरे कंगारू बल्लेबाजों ने टीम को सधी शुरुआत दी। सलामी बल्लेबाज मैकेंजी हार्वे और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने सधी शुरुआत दिलाई। तेज गति से रन बनाने के चक्कर में जेक फ्रेजर मैकगर्क (23) रन पर युद्धवीर सिंह की गेंद पर प्रियांश के हाथों कैच हुए। इसके बाद मैकेंजी और कूपर कोलोनी ने टीम को 116 के योग तक पहुंचाया। कूपर 33 रन पर आयुष बडोनी की गेंद पर विकेट के पीछे प्रभसिमरन को कैच दे बैठे। आस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट मैकेंजी (68) के रूप में गिरा। सात चौके और दो छक्के लगाने वाले मैकेंजी निशांत सिंधू की फिरकी में फंस रियान पराग के हाथों लपके गए। कंगारू टीम का चौथा विकेट लैचन शा (45) पर रवि विश्नोई का शिकार हुए। इसकी अगली गेंद पर ही रवि ने स्पिनर के जाल में लियम स्टाक (0) को फंसाया। आस्ट्रेलिया का छठा विकेट हैरी डिक्सन (3) और सातवां विकेट सैम इलियट (0) के रूप में गिरा। दोनों बल्लेबाजों को निशांत ने क्लीन बोल्ड किया। आस्ट्रेलिया का आठवां विकेट टाड मर्फी (3) और नौवां विकेट तनवीर सांघा (7) के रूप में गिरा। वहीं, कंगारू टीम का अंतिम विकेट कप्तान विल सदरलैंड (50) के रूप में लगा। भारत ए को 171 रनों की बड़ी जीत दिलाने में स्पिनर निशांत के चार और रवि विश्नोई ने दो और आयुष बडोनी ने एक विकेट उपयोगी साबित हुआ।


खराब रोशनी के चलते 40वें ओवर में जली फ्लड लाइट

रिशेड्यूल हुए मैच में भारत ए की बल्लेबाजी के दौरान 40वें ओवर में फ्लड लाइट जला दी गई। मैच की दूसरी पारी में नमी से मैदान को बचाने के लिए ग्राउंड्स मैन टी ब्रेक और इनिंग ब्रेक में दरी से हटाने में लगे रहे।
पराग के छक्कों पर गुम हुई गेंद

भारत ए के मध्यक्रम बल्लेबाज रियान पराग ने टी-20 अंदाज में खेलते हुए अर्धशतकीय पारी में पांच छक्के लगाए। मैच के 31वें ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट पर लंबा छक्का जड़ा, जो सीधे ई पब्लिक में जाकर गिरा और गेंद खो गई। इसके बाद अंपायर ने दूसरी गेंद से मैच शुरू कराया।





यह भी पढ़ें- IIT Kanpur के हास्टल के कमरे में फंदे पर लटका था छात्र शव, बदबू फैलने पर हुई जानकारी

यह भी पढ़ें- कानपुर में I Love Muhammad की आड़ में माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश, जुबैर मस्जिदों के जरिए फैलाना चाहता था हिंसा

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

8181

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
24737
Random