शादी से पहले प्रेमी के साथ फरार हो गई युवती।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, सिलहरी (बदायूं)। बदायूं के सिलहरी में गुरुवार को जिस युवती की बरात आनी थी वह अपनी शादी के दो दिन पहले ही प्रेमी के साथ फरार हो गई। उसकी मां ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र की नगर पंचायत गुलड़िया का है। यहां की रहने वाली एक महिला का कहना है कि उसने अपनी 18 वर्षीय की बेटी की शादी तय कर दी थी। दो अक्टूबर को उसकी बरात आनी थी। घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
new-delhi-city-general,New Delhi City news,Delhi toll plaza congestion,MCD ECC charge,Environmental Compensation Charge,Commercial vehicle tax,Supreme Court order,Delhi traffic news,Goods transport association,Diesel vehicle tax,Toll naka exemptions,Delhi news
गुरुवार को उसकी बरात आती, उससे पहले ही युवती दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई। स्वजन ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उसकी मां ने युवती और उसके प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल युवती को बरामद कर लिया गया है। उसे मेडिकल परीक्षण के लिए महिला अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में खेत की खोदाई में निकले शिवलिंग स्वरूप के दो पत्थर, देखने उमड़ी भीड़
 |