गुरुग्राम ट्रायल्स के पहले दिन पहुंचे 500 से अधिक खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी टेनिस क्रिकेट बॉल लीग ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (डीएलआई) ने बुधवार को अपने पहले खिलाड़ी ट्रायल्स की शुरुआत की, जिसमें पहले ही दिन 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। हाल ही में डीएलआई ने अपने पहले खिलाड़ी ट्रायल्स की घोषणा की थी, जो 1 और 2 अक्टूबर 2025 को गुरुग्राम के युग 2.0, सेक्टर 70 में आयोजित किए जा रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पहले दिन के ट्रायल्स में विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर के जरिए इस ऐतिहासिक लीग में जगह बनाने के लिए उत्सुक नजर आए। पहले दिन हुए ट्रायल्स में खिलाड़ियों की जबरदस्त सहभागिता देखते हुए कोचों और आयोजकों (डीएलआई और सर्वोटेक स्पोर्ट्स) ने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की। सफल पहले दिन ने गुरुवार को होने वाले दूसरे दिन के ट्रायल्स के लिए मजबूत आधार तैयार कर दिया।
Irani Cup 2025, Atharva century, Vidarbha, Irani Cup 2025
इसके बाद दिल्ली में 8, 9 और 10 अक्टूबर को ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे। इन ट्रायल्स में 2000 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। देश के जाने माने अभिनेता सोनू सूद भी लीग कमिश्नर के रूप में प्रतियोगिता से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं गायक सलीम मर्चेंट जैसे जाने-माने व्यक्तियों के जुड़ने से, डीएलआई ने बहुत ही कम समय में एक मजबूत मंच तैयार कर लिया है।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट फेडरेशन से जुड़ाव के चलते यह लीग इन प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान और अवसर दिलाने का लक्ष्य रखती है। सर्वोटेक स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित ड्रीम लीग ऑफ इंडिया में कुल छह टीमें दो श्रेणियों में खेलेंगी, पहली जूनियर (13 से 18 वर्ष) और दूसरी सीनियर (18 वर्ष से ऊपर)।
 |