खेल डेस्क। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विकटों का पतझड़ देने को मिला है। पहले ही दिन अभी तक 14 विकेट गिर चुके हैं। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (सात विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में केवल 171 रन पर ही ढेर हो गई।
जवाब में इंग्लैंड ने भी केवल 31 रन के योग पर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट झटक लिए हैं। मैच में पहले दिन एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना है। एशेज सीरीज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मैच की दोनों पारियों में बिना कोई भी रन बने पहला विकेट गिर गया हो।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले को चलता कर दिया। इस समय इंग्लैंड का खाता भी नहीं खुला था। इंग्लैंड की पारी केवल 171 रन पर सिमटने के बाद जोफ्रा आर्चर ने भी ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर जेक वेदराल्ड को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का भी खाता नहीं खुला था।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें |