खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए भी एक अच्छी खबर आई है।
खबर ये है कि दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पसलियों में लगी चोट के चलते इस भारत दौर से बाहर हो गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी स्क्वाड में चुना गया था।
कोलकाता टेस्ट मैच से ठीक पहले पसलियों में इंजरी होने के कारण वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, कगिसो रबाडा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं। वह अभी मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। रबाडा दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद अफ्रीका वापस लौट जाएंगे। उनके स्थान पर लुंगी एनगिडी को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें |