search

चुनावी माहौल में पटना एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की संख्या, रोजाना 3-5 हजार लोगों ने किया इस्तेमाल

Chikheang 2025-11-22 03:07:53 views 1223
  

चुनावी माहौल में पटना एयरपोर्ट का फुटफाल बढ़ा



जागरण संवाददाता, पटना। चुनावी मौसम का प्रभाव पटना एयरपोर्ट के यात्री फुटफाल में साफ दिखा। आम दिनों के मुकाबले प्रतिदिन तीन से पांच हजार तक अधिक यात्रियों ने एयरपोर्ट का उपयोग किया।

आठ अक्टूबर को जहां कुल 11 हजार यात्रियों का आवागमन हुआ था, वहीं नौ अक्टूबर को यह संख्या बढ़कर 11,749 और 15 अक्टूबर को 12,056 हो गई। 15 से 20 अक्टूबर के बीच फुटफाल 12 से 13 हजार के बीच बना रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

चुनाव की तिथि नजदीक आने और राजनीतिक दलों की जोरदार प्रचार गतिविधियों के कारण 22 से 25 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में लगभग दो हजार की अतिरिक्त वृद्धि दर्ज की गई।

26 अक्टूबर को त्योहार और चुनाव दोनों के कारण एयरपोर्ट का फुटफाल उछलकर 16,306 तक पहुंच गया। एक नवंबर से पांच नवंबर तक यह संख्या 13 हजार से अधिक रही, जबकि आठ से 19 नवंबर के बीच यात्रियों का आवागमन 14 हजार से ऊपर बना रहा।
नए टर्मिनल की संरचना से मिली राहत, भीड़ के बावजूद यात्रा रही सुगम

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन ने यात्रियों की बढ़ी संख्या को कुशलतापूर्वक संभालने में अहम भूमिका निभाई। अराइवल और डिपार्चर सेक्शन के अलग-अलग होने से भीड़ का दबाव कम हुआ और यात्रा सुविधाजनक बनी रही।

दोनों सेक्शन में उपलब्ध आठ-आठ गेट तथा विस्तृत वेटिंग एरिया यात्रियों के लिए वरदान साबित हुए। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, बढ़ते फुटफाल को देखते हुए अराइवल और डिपार्चर के गेट जरूरत के अनुसार खोले गए, जिसके कारण यात्रियों को लंबी कतारों या भीड़भाड़ की परेशानी नहीं उठानी पड़ी।

नए टर्मिनल की बेहतर बैठने की व्यवस्था और सुव्यवस्थित प्रवेश-निकास प्रणाली ने चुनावी मौसम में भी सुगम यात्रा सुनिश्चित की।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149393

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com